IPL Auction Update: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) की मेगा नीलामी (Mega Auction) में तमाम टीमों ने इस बार गेंदबाजों को खरीदने के लिए बड़ी रकम खर्च की. युवा गेंदबाज दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा समेत कई विदेशी गेंदबाजों पर भी इस बार खूब पैसा बरसा. खास बात यह है कि इनमें टॉप पर भारतीय खिलाड़ी हैं. चलिए अब तक नीलामी में सबसे महंगे रहे गेंदबाजों पर एक नजर डाल लेते हैं.
ये रहे सबसे महंगे गेंदबाज
दीपक चाहर- 14 करोड़ रुपये की बोली लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा.
शार्दुल ठाकुर- 10.75 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया.
हर्षल पटेल- 10.75 करोड़ रुपये में पुरानी फ्रैंचाइजी आरसीबी ने खरीद लिया.
वानिंदु हसरंगा- 10.75 करोड़ की बोली लगाकर आरसीबी ने खरीदा.
प्रसिद्ध कृष्णा- 10 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा.
लॉकी फर्ग्यूसन- 10 करोड़ रुपये में गुजरात टाइटंस ने अपने साथ जोड़ लिया.
इन खिलाड़ियों पर बरसा खूब पैसा
आईपीएल 2022 की नीलामी जारी है. मेगा ऑक्शन के पहले दिन कई खिलाड़ियों की किस्मत बदली. इस बीच तेज गेंदबाज दीपक चाहर के लिए चेन्नई, राजस्थान, दिल्ली और हैदराबाद के बीच दंगल देखने को मिला. हालांकि, अंत में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 14 करोड़ में खरीदा. इसके साथ ही दीपक चाहर आज के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. चेन्नई ने पहली बार नीलामी में किसी खिलाड़ी को इतनी बड़ी रकम में खरीदा है. वह इससे पहले भी चेन्नई की टीम का ही हिस्सा थे. सलामी बल्लेबाज ईशान किशन आईपीएल के इतिहास में नीलामी में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए. इस लिस्ट में पहले नंबर पर युवराज सिंह हैं. मुंबई ने पहली बार नीलामी में किसी खिलाड़ी के लिए 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लगाई.
इन खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीददार
अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी, ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर मैथ्यू वेड, भारतीय विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को कई खरीदार नहीं मिला. इसके अलावा मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना, ऑस्ट्रेलियाई किकेटर स्टीव स्मिथ, बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर को कोई खरीदार नहीं मिला. हालांकि, अभी इनके पास एक मौका और है.