IPL Auction 2022 Delhi Capitals Pravin Amre: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सहायक कोच प्रवीण आम्रे ने कहा है कि चार कोर खिलाड़ियों को बरकरार रखने के बाद अब टीम उन खिलाड़ियों को चुनना चाहेगी जो अधिक संतुलन दे सकें. उन्होंने इस बार आईपीएल (IPL 2022) नीलामी में काफी प्रतिस्पर्धा रहने की उम्मीद जताई. आईपीएल के लिए मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में होगा.
दिल्ली ने विकेटकीपर ऋषभ पंत, स्पिनर अक्षर पटेल, सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्किया को बरकरार रखा है. आम्रे ने कहा, ‘‘बतौर कोच हम संतुलित टीम चाहते हैं. हमने अपने चार प्रमुख खिलाड़ियों को बरकरार रखा है. हमारे पास एक शीर्षक्रम का बल्लेबाज, एक विकेटकीपर बल्लेबाज, एक तेज गेंदबाज और एक हरफनमौला है. हमने अपने बेसिक्स सही रखे हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘अब हमें वह सात खिलाड़ी चाहिए जो टीम को संतुलन दें. यह हमारा अहम लक्ष्य है और चुनौतीपूर्ण भी है.’’
अब आईपीएल में दो नयी टीमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स भी हैं. आम्रे ने कहा, ‘‘मेगा नीलामी हमेशा चुनौतीपूर्ण होती है खासकर जब दो नयी टीमें भी हैं. प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी होगी. कुछ टीमों के पास ज्यादा पैसा है. ऐसे में नीलामी का अनुभव और महारत काम आती है.’’ दिल्ली की टीम के पास सबसे कम 47.5 करोड़ रूपये हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs WI 3rd ODI: Team India में Shikhar Dhawan की वापसी, क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगी 'रोहित ब्रिगेड'
Team India में आने से पहले Deepak Hooda देखते थे यह सपना, MS Dhoni और Virat Kohli से है खास कनेक्शन