IPL Auction 2022: इन विदेशी अनकैप्ड खिलाड़ियों पर जमकर हुई पैसों की बारिश, 8.25 करोड़ में बिका यह विस्फोटक बल्लेबाज़
IPL Mega Auction 2022: आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में कई खिलाड़ियों की किस्मत बदली. फ्रेंचाइजियों ने कैप्ड खिलाड़ियों के साथ साथ अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी खूब पैसा लुटाया.
IPL Mega Auction 2022, International Uncapped Players: बेंगलुरु में आईपीएल 2022 की महा नीलामी जारी है. मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की किस्मत बदली. फ्रेंचाइजियों ने कैप्ड खिलाड़ियों के साथ साथ अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी खूब पैसा लुटाया. जानिए नीलामी में किन विदेशी अनकैप्ड खिलाड़ियों पर बोली लगी.
विदेशी अनकैप्ड खिलाड़ियों में दक्षिण अफ्रीका के 18 साल के विस्फोटक बल्लेबाज़ डेवॉल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) को मुंबई इंडियंस ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं टिम डेविड, जो कि सिंगापुर के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं, लेकिन उन्होंने ऑक्शन में अपना नाम अनकैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में दिया था.
डेविड को मुबंई इंडियंस ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा. वह इससे पहले यानी आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे. वहीं अफगानिस्तान के युवा स्पिनर नूर अहमद को जुजरात टाइटंस ने उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा.
नीलामी में ये विदेशी अनकैप्ड खिलाड़ी बिके-
डेवॉल्ड ब्रेविस (दक्षिण अफ्रीका)- 3 करोड़ रुपये मुंबई इंडियंस
नूर अहमद (अफगानिस्तान)- 30 लाख रुपये गुजरात टाइटंस
टिम डेविड- (सिंगापुर)- 8.25 करोड़ मुंबई इंडियंस
8 करोड़ में बिके जोफ्रा आर्चर
मेगा नीलामी (Mega Auction) में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) का जलवा देखने को मिला. आर्चर को 8 करोड़ रुपये की बोली लगाकर मुंबई इंडियंस (MI) ने खरीद लिया. पिछले सीजन में आर्चर चोट की वजह से आईपीएल में नहीं खेल सके थे. लंबे समय तक वे राजस्थान रॉयल्स की तरफ से इस लीग में खेले थे. बीसीसीआई ने सभी टीम से आर्चर को अपने रिस्क पर खरीदने को कहा था, क्योंकि आर्चर अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हैं. फिर भी मुंबई ने आर्चर को अपने साथ जोड़ लिया और इसके लिए बड़ी रकम खर्च की.
यह भी पढ़ें-