IPL Auction 2022 Ishan Kishan Rahul Tripathi Devdutt Padikkal: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसको लेकर सभी फ्रेंचाईजी तैयार हैं. इस सीजन से पहले ऑक्शन होगा, जिसमें कई खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. 12 और 13 फरवरी को होने वाले इस ऑक्शन में टीमें तीन खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगा सकती हैं. इसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी ईशान किशन, देवदत पडिक्कल और राहुल त्रिपाठी का नाम शामिल है.


ईशान किशन - 
टीम इंडिया के उभरते सितारे ईशान किशन ने कई मौकों पर खुद की प्रतिभा को साबित किया है. इसी वजह से उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया. ईशान ने भारत के लिए अभी तीन वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. अगर ईशान के आईपीएल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह भी प्रभावी रहा है. आईपीएल मैचों में 9 अर्धशतक लगा चुके ईशान पर इस ऑक्शन में बड़ी बोली लग सकती है.


राहुल त्रिपाठी - 
आईपीएल के पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले राहुल ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने आईपीएल के 62 मैचों में 1385 रन बनाए हैं. इस दौरान राहुल के बल्ले से 7 अर्धशतक निकले हैं. आईपीएल ऑक्शन 2022 में राहुल त्रिपाठी पर कई टीमें बड़ी बोली लगा सकती हैं. उन्होंने हाल ही में लिस्ट ए के एक मैच में महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए केरल खिलाफ 99 रनों की पारी खेली थी.


देवदत पडिक्कल -
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ओपनर की भूमिका निभा चुके देवदत्त पडिक्कल पर इस ऑक्शन में भी निगाहें होंगी. उन्होंने पिछले सीजन में कई अच्छी पारियां खेली हैं. देवदत्त ने आईपीएल में एक शतक भी लगाया था. इस सीजन के ऑक्शन में टीमें उन पर बड़ी बोली लगा सकती हैं. 


यह भी पढ़ें : Watch: 'महाराजा ऑफ ईडन गार्डेन्स' का 44 साल पुराना है इस घर से रिश्ता, गांगुली ने दिखाया अपना आलीशान बंग्लॉ