खरीदे गए खिलाड़ी- डेवॉल्ड ब्रेविस (3 करोड़ रुपये), ईशान किशन (15.25 करोड़ रुपये), मुरुगन अश्विन (1.60 करोड़), बसिल थंपी (30 लाख), जयदेव उनादकट (75 लाख), मयंक मार्कंडेय (65 लाख), संजय यादव (50 लाख), तिलक वर्मा (1.70 करोड़), डेनियल सैम्स (2.60 करोड़), टायमल मिल्स (1.50 करोड़), जोफ्रा आर्चर (8 करोड़), रिले मेडरिथ (1 करोड़), टिम डेविड (8.25 करोड़), मोहम्मद अरशद खान (20 लाख), आर्यन जुयाल (20 लाख), अर्जुन तेंदुलकर (30 लाख), फैबियन एलन (75 लाख), अनमोलप्रीत सिंह (20 लाख), रमनदीप सिंह (20 लाख), राहुल (20 लाख) और रितिक (20 लाख).
रिटेन खिलाड़ी- रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), कीरन पोलार्ड (6 करोड़)
5- पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की पूरी टीम-
खरीदे गए खिलाड़ी- प्रभसिमरन सिंह (60 लाख), हरप्रीत बरार (3.80 करोड़), शाहरुख खान (9 करोड़), राहुल चाहर (5.25 करोड़), जॉनी बेयरस्टो (6.75 करोड़), शिखर धवन (8.25 करोड़), कगीसो रबाडा (9.25 करोड़), इशान पॉरेल (25 लाख), बेनी हॉवेल (40 लाख), भानुका राजपक्षे (50 लाख), अथर्व (20 लाख), नाथन एलिस (75 लाख), अंश पटेल (20 लाख), रितिक चटर्जी (20 लाख), बलतेज सिंह (20 लाख), जितेश शर्मा (20 लाख), ओडियन स्मिथ (6 करोड़), वैभव अरोड़ा (2 करोड़), लियाम लिविंगस्टोन (11.50 करोड़), राज बावा (2 करोड़), रिषी धवन (55 लाख), संदीप शर्मा (50 लाख) और प्रभसिमरन सिंह (60 लाख).
रिटेन खिलाड़ी- मयंक अग्रवाल (14 करोड़), अर्शदीप सिंह (4 करोड़)
6- सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की पूरी टीम-
खरीदे गए खिलाड़ी- निकोलस पूरन (10.75 करोड़ रुपये), वाशिंगटन सुंदर (8.75 करोड़ रुपये), राहुल त्रिपाठी (8.50 करोड़ रुपये), भुवनेश्वर कुमार (4.20 करोड़ रुपये), टी नटराजन (4 करोड़ रुपये), अभिषेक शर्मा (6.50 करोड़ रुपये), कार्तिक त्यागी (4 करोड़ रुपये), फजल हक फारुकी (50 लाख रुपये), ग्लेन फिलिप्स (1.50 करोड़ रुपये), विष्णु विनोद (50 लाख रुपये), शशांक सिंह (20 लाख रुपये), सौरभ दुबे (20 लाख रुपये), रवि कुमार समर्थ (20 लाख रुपये), सीन एबोट (2.40 करोड़ रुपये), रोमारियो स्टीफेर्ड (7.75 करोड़ रुपये), मार्को जेनसन (4.20 करोड़ रुपये), एडन मार्क्रम (2.60 करोड़ रुपये), जगदीश सुचित (20 लाख रुपये), श्रेयस गोपाल (75 लाख रुपये), प्रियम गर्ग (20 लाख रुपये)
रिटेन खिलाड़ी- केन विलियमसन (14 करोड़ रुपये), अब्दुल समद (4 करोड़ रुपये), उमरान मलिक (4 करोड़ रुपये)
7- लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की पूरी टीम-
खरीदे गए खिलाड़ी- मयंक यादव (20 लाख रुपये), एविन लुइस (2 करोड़ रुपये), आवेश खान (10 करोड़ रुपये), जेसन होल्डर (8.75 करोड़ रुपये), क्रुणाल पांड्या (8.25 करोड़ रुपये), मार्क वुड (7.50 करोड़ रुपये), क्विंटन डिकॉक (6.75 करोड़ रुपये), मनीष पांडे (4.60 करोड़ रुपये), दीपक हुड्डा (5.75 करोड़ रुपये), करण शर्मा (20 लाख रुपये), काइल मेयर्स (50 लाख रुपये), आयुष बडोनी (20 लाख रुपये), मोहसिन खान (20 लाख रुपये), मनन वोहरा (20 लाख रुपये), शाहबाज नदीम (50 लाख रुपये), दुशमंता चमीरा (2 करोड़ रुपये), कृष्णप्पा गौतम (90 लाख रुपये), अंकित राजपूत (50 लाख रुपये).
रिटेन खिलाड़ी- केएल राहुल (17 करोड़ रुपये), मार्कस स्टोइनिस (9.20 करोड़ रुपये), रवि बिश्नोई (4 करोड़ रुपये).
8- कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की पूरी टीम-
खरीदे गए खिलाड़ी- शिवम मावी (7.25 करोड़ रुपये), नितीश राणा (8 करोड़ रुपये), श्रेयस अय्यर (12.25 करोड़ रुपये), पैट कमिंस (7.25 करोड़ रुपये), शेल्डन जैक्सन (60 लाख), बाबा इंद्रजीत (20 लाख), प्रथम सिंह (20 लाख), रमेश कुमार (20 लाख), अजिंक्य रहाणे (1 करोड़), रिंकू सिंह (55 लाख), अभिजीत तोमर (40 लाख), एलेक्स हेल्स (1.50 करोड़), सैम बिलिंग्स (2 करोड़), अनुकूल रॉय (20 लाख), चामिकी करुणारत्ने (50 लाख), अशोक शर्मा (55 लाख), रासिक सलाम (20 लाख), टिम साउदी (1.50 करोड़)
रिटेन खिलाड़ी- आंद्रे रसेल (12 करोड़), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़), सुनील नरेन (6 करोड़)
9- राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की पूरी टीम-
खरीदे गए खिलाड़ी- रियान पराग (3.80 करोड़), युजवेंद्र चहल (6.50 करोड़), प्रसिद्ध कृष्णा (10 करोड़), देवदत्त पडिकल (7.75 करोड़), शिमरन हेटमायर (8.50 करोड़), ट्रेंट बोल्ट (8 करोड़), आर अश्विन (5 करोड़), केसी करियप्पा (30 लाख), करुण नायर (1.40 करोड़), ध्रुव जुरेल (20 लाख), अनुनय सिंह (20 लाख), रियान पराग (3.80 करोड़), शुभम गढ़वाल (20 लाख), कुलदीप यादव (20 लाख), नवदीप सैनी (2.60 करोड़), कुलदीप सेन (20 लाख), ओबेद मकॉय (75 लाख), तेजस बरोका (20 लाख), डैरेल मिचेल (75 लाख), रासी वान डर डुसेन (1 करोड़), नाथन कुल्टर नाइल (2 करोड़) और जेम्स नीशम (1.5 करोड़)
रिटेन खिलाड़ी- संजू सैमसन (14 करोड़), जोस बटलर (10 करोड़, यशस्वी जायसवाल (4 करोड़)
10- गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की पूरी टीम-
खरीदे गए खिलाड़ी- लॉकी फर्ग्यूसन (10 करोड़ रुपये), राहुल तेवतिया (9 करोड़ रुपये), मोहम्मद शमी (6.25 करोड़ रुपये), जेसन रॉय (2 करोड़ रुपये), अभिनव मनोहर सदारंगानी (2.60 करोड़ रुपये), मैथ्यू वेड (2.40 करोड़ रुपये), रिद्धिमान साहा (1.90 करोड़ रुपये), डेविड मिलर (3 करोड़ रुपये), प्रदीप सांगवान (20 लाख रुपये), अलजारी जोसेफ (2.40 करोड़ रुपये), दर्शन नाल्कंडे (20 लाख रुपये), यश दयाल (3.20 करोड़ रुपये), विजय शंकर (1.40 करोड़ रुपये), जयंत यादव (1.70 करोड़ रुपये), डोमिनिक ड्रैक्स (1.10 करोड़ रुपये), आर साईं किशोर (3 करोड़ रुपये), वरुण एरॉन (50 लाख रुपये), गुरकीरत मान सिंह (50 लाख रुपये), नूर अहमद (30 लाख रुपये), साईं सुदर्शन (20 लाख रुपये)
रिटेन किए गए खिलाड़ी-
हार्दिक पांड्या (15 करोड़ रुपये), राशिद खान (15 करोड़ रुपये), शुभमन गिल (8 करोड़ रुपये).
यह भी पढ़ें-
MI Final Squad 2022: मुंबई इंडियंस ने नीलामी में इन खिलाड़ियों को खरीदा, यहां देखिए अब कैसी दिखती है पूरी टीम
CSK Final Squad 2022: चेन्नई सुपर किंग्स ने नीलामी में खरीदे 21 खिलाड़ी, यहां देखें पूरी टीम