IPL 2022 Mega Auction Marquee Set: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की नीलामी शुरू हो गई है. पहले दिन के पहले राउंड में कुल 10 मार्की खिलाड़ियों की बोली लगी. इस दौरान श्रेयस अय्यर को सबसे ज्यादा कीमत मिली. वहीं रविचंद्रन अश्विन सबसे कम पांच करोड़ रुपये में बिके.
पहले राउंड में इन 10 खिलाड़ियों की लगी बोली-
1- शिखर धवन- 8.25 करोड़ रुपये, पंजाब किंग्स
2- रविचंद्रन अश्विन- 5 करोड़ रुपये, राजस्थान रॉयल्स
3- पैट कमिंस- 7.25 करोड़ रुपये, कोलकाता नाइट राइडर्स
4- कगिसो रबाडा- 9.25 करोड़ रुपये
5- ट्रेंट बोल्ट- 8 करोड़ रुपये, राजस्थान रॉयल्स
6- श्रेयस अय्यर- 12.25 करोड़ रुपये, कोलकाता नाइट राइडर्स
7- मोहम्मद शमी- 6.25 करोड़ रुपये, गुजरात टाइटन्स
8- फाफ डु प्लेसिस- 7 करोड़ रुपये, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
9- क्विंटन डी कॉक- 6.75 करोड़ रुपये, लखनऊ सुपर जायंट्स
10- डेविड वॉर्नर- 6.75 करोड़ रुपये, दिल्ली कैपिटल्स
रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट-
चेन्नई सुपर किंग्स- रवींद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़) और ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़).
दिल्ली कैपिटल्स- ऋषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़), एनरिक नोटर्जे (6.5 करोड़).
कोलकाता नाइट राइडर्स- आंद्रे रसेल (12 करोड़), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़), सुनील नरेन (6 करोड़)
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमरार (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), पोलार्ड (6 करोड़)
पंजाब किंग्स- मयंक अग्रवाल (14 करोड़), अर्शदीप सिंह (4 करोड़)
राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन (14 करोड़), जोस बटलर (10 करोड़, यशस्वी जायसवाल (4 करोड़)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली (15 करोड़), ग्लैन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़)
सनराइजर्स हैदराबाद- केन विलियमसन (14 करोड़), उमरान मलिक (4 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़)
लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (15 करोड़), स्टोइनिस (11 करोड़), रवि बिश्नोई (4 करोड़)
गुजरात टाइटंस- हार्दिक पांड्या (15 करोड़), शुभमन गिल (7 करोड़), राशिद खान (15 करोड़).
यह भी पढ़ें-
IPL Auction 2022: पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को 8.25 करोड़ में खरीदा, अश्विन को मिले 5 करोड़