IPL Auction 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ में खरीदा, 6.25 करोड़ में बिके मोहम्मद शमी
IPL 2022 Mega Auction: आईपीएल 2022 की नीलामी शुरू हो गई है. श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.25 करोड़ में खरीदा. वहीं शिखर धवन 8.25 करोड़ में बिके.
Shreyas Iyer And Mohammed Shami: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन की नीलामी शुरू हो गई है. मेगा ऑक्शन के पहले दिन कई खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हो रही है. इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स ने युवा बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर पर बड़ा दांव लगाया. केकेआर ने अय्यर को 12.25 करोड़ में खरीदा.
इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने 6.25 करोड़ में खरीदा. वह इससे पहले यानी आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा थे. वहीं श्रेयस अय्यर पिछले सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स की टीम में थे. दोनों खिलाड़ी अब नई टीमों में खेलते दिखेंगे.
8.25 करोड़ में बिके शिखर धवन
मेगा ऑक्शन के पहले दिन पहली बोली भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन की लगी. उन्हें पंजाब किंग्स ने 8.25 करोड़ में खरीदा. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने ऑफ स्पिनर आर अश्विन को पांच करोड़ रुपये में खरीदा.
धवन आईपीएल के पिछले सीजन यानी आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे. लेकिन इस बार वह पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हैं. माना जा रहा है कि पंजाब धवन को कप्तानी भी सौंप सकती है.
वहीं सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए राजस्थान रॉयल्स ने बड़ी बोली लगाई. 2 करोड़ बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी को राजस्थान ने पांच करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.
7.25 करोड़ में बिके पैट कमिंस
नीलामी की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) की किस्मत का फैसला हो गया. कमिंस को 7 करोड़ 25 लाख की बोली लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खरीद लिया. अफ्रीकी गेंदबाज कगीसो रबाडा (Kagiso Rabada) के लिए कई टीमों ने बोली लगाई और आखिर में पंजाब किंग्स (PBKS) ने इस तेज गेंदबाज को 9.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया. इन दोनों ही खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, जो बोली में काफी महंगे बिके.
यह भी पढ़ें-
IPL Auction 2022: पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को 8.25 करोड़ में खरीदा, अश्विन को मिले 5 करोड़