IPL Auction 2022: स्टीव स्मिथ और सुरेश रैना को नहीं मिला कोई खरीदार, ये स्टार खिलाड़ी भी रहे अनसोल्ड
IPL 2022 Mega Auction: बेंगलुरु में आईपीएल 2022 की नीलामी जारी है. कई खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई. वहीं स्टीव स्मिथ और सुरेश रैना जैसे दिग्गजों को कोई खरीदार नहीं मिला.
Steve Smith, Suresh Raina, Shakib Al Hasan And David Miller Unsold: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन की नीलामी जारी है. जहां एक तरफ श्रेयस अय्यर, हर्षल पटेल, ट्रेंट बोल्ट शिमरन हेटमायर और जेसन होल्डर जैसे खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई. वहीं स्टीव स्मिथ और सुरेश रैना जैसे दिग्गजों को कोई खरीदार नहीं मिला.
दूसरे राउंड में अनसोल्ड रहे ये खिलाड़ी
मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना, ऑस्ट्रेलियाई किकेटर स्टीव स्मिथ, बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर को कोई खरीदार नहीं मिला. हालांकि, अभी इनके पास एक मौका और है.
दूसरे राउंड में इन खिलाड़िय़ों का रहा बोलबाला
पहले दिन के दूसरे राउंड में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का बोलबाला रहा. ऑलराउंडर जेसन होल्डर (Jason Holder) को लखनऊ ने 8.75 करोड़ में खरीदा. वहीं विस्फोटक बल्लेबाज़ शिमरन हेटमायर (Shimron Hetmyer) 8.50 करोड़ रुपये में बिके. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा.
इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भारत के युवा तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal patel) को काफी मोटी रकम में खरीदा. आरसीबी ने हर्षल पटेल को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा. पिछले सीजन में हर्षल ने सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की थी. वह पिछले सीजन में भी बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे.
नीलामी में देवदत्त पडिकल (Devdutt Padikkal) के लिए सभी फ्रेंचाइजी में अच्छी होड़ दिखी. आखिर में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने उन्हें 7.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया.
यह भी पढ़ें-