IPL Auction 2022: शाहरुख खान से लेकर राहुल त्रिपाठी तक, इन अनकैप्ड खिलाड़ियों पर हुई जमकर पैसों की बारिश
IPL Mega Auction 2022: आईपीएल की मेगा नीलामी बेंगलुरु में आयोजित की जा रही है. इसमें देश और दुनिया के सैकड़ों खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला हुआ. कई खिलाड़ियों पर खूब पैसा बरसा.
IPL Auction Update: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) की मेगा नीलामी (Mega Auction) में अनकैप्ड खिलाड़ियों पर इस बार जमकर पैसा बरस रहा है. इन खिलाड़ियों को उम्मीद से कई गुना ज्यादा रकम देकर खरीदा जा रहा है. शुरुआत में टीमों ने कई बड़े खिलाड़ियों पर दांव लगाया, तो शाम तक कई अनकैप्ड खिलाड़ियों की नीलामी की गई. इनको खरीदने के लिए सभी फ्रैंचाइजी काफी उत्साहित दिखीं और यही वजह रही कि इनकी कीमतें काफी बढ़ गईं. चलिए कुछ ऐसे ही अनकैप्ड खिलाड़ी और उनकी कीमत के बारे में जान लेते हैं.
इन अनकैप्ड खिलाड़ियों पर जमकर बरसा पैसा
शाहरुख खान (भारत)- 9 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने खरीद लिया.
राहुल तेवतिया (भारत- 9 करोड़ रुपये में गुजरात ने तेवतिया पर दांव लगाया है.
राहुल त्रिपाठी (भारत)- 8.50 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने साथ जोड़ लिया.
शिवम मावी (भारत)- 7.25 करोड़ रुपये में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीद लिया.
अभिषेक शर्मा (भारत)- 6.50 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने साथ जोड़ लिया.
रियान पराग (भारत)- 3.80 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने बोली लगाकर खरीद लिया.
डेवॉल्ड ब्रेविस (दक्षिण अफ्रीका)- 3 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस ने दांव लगा दिया.
अभिनव मनोहर (भारत)- 2.60 करोड़ रुपये में गुजरात टाइटंस ने खरीद लिया.
इन युवा खिलाड़ियों को मिली बड़ी रकम
ईशान किशन- 15.25 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली लगाकर मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया.
दीपक चाहर- 14 करोड़ रुपये की बोली लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा.
शार्दुल ठाकुर- 10.75 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया.
हर्षल पटेल- 10.75 करोड़ रुपये में पुरानी फ्रैंचाइजी आरसीबी ने खरीद लिया.
वानिंदु हसरंगा- 10.75 करोड़ की बोली लगाकर आरसीबी ने खरीदा.
निकोलस पूरन- 10.75 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीद लिया.
प्रसिद्ध कृष्णा- 10 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा.
लॉकी फर्ग्यूसन- 10 करोड़ रुपये में गुजरात टाइटंस ने अपने साथ जोड़ लिया.
यह भी पढ़ेंः IPL Auction 2022: ‘जूनियर डिविलियर्स’ पर मुंबई इंडियंस ने लगाया बड़ा दांव, 3 करोड़ रुपये में खरीदा