IPL 2022 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन का बिगुल बज चुका है. आगामी सीजन की नीलामी में अब 24 घंटे से भी कम का वक्त रह गया है. कल यानी शनिवार, 12 फरवरी को सुबह 11 बजे से बेंगलुरु में खिलाड़ियों की बोली लगेगी. इस बार मेगा ऑक्शन है, और इसी कारण यह दो दिन का कार्यक्रम होगा. इससे पहले जानिए किन पांच बल्लेबाजों पर नीलामी में पैसों की बारिश हो सकती है.
शिखर धवन (Shikhar Dhawan, India) - बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये
भारत के खब्बू बल्लेबाज़ शिखर धवन आईपीएल के पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे. हालांकि, उन्हें फ्रेंचाइजी ने नीलामी से पहले रिलीज़ कर दिया था. मेगा ऑक्शन में धवन का बेस प्राइज़ दो करोड़ रुपये है. धवन ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी हो सकते हैं.
डेविड वॉर्नर (David Warner, Australia) - बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर को सनराइजर्स हैदराबाद ने रिटेन नहीं किया है. मेगा ऑक्शन में उनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपये है. इस बार कई टीमों को कप्तान की तलाश है. ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स डेविड वॉर्नर को खरीदकर उन्हें यह जिम्मेदारी सौंप सकती हैं. वॉर्नर नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी हो सकते हैं.
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer, India) - बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये
आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने वाले श्रेयस अय्यर इस बार किस टीम से खेलते दिखेंगे यह सबसे बड़ा सवाल है. रिपोर्ट के मुताबिक, कप्तानी ना मिलने की वजह से उन्होंने खुद दिल्ली कैपिटल्स से अलग होने का फैसला किया है. अय्यर का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये है. नीलामी में उन्हें खरीदने के लिए सभी टीमों के बीच होड़ देखने को मिलेगी.
क्विंटन डिकॉक (Quinton De Kock, South Africa) - बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये
पिछले लंबे वक्त से मुंबई इंडियंस के लिए कमाल का प्रदर्शन करने वाले दक्षिण अफ्रीका के स्टार ओपनर क्विंटन डिकॉक भी इस बार ऑक्शन का हिस्सा हैं. नीलामी में डिकॉक के लिए सभी टीमें बड़ा दांव लगा सकती हैं.
ईशान किशन (Ishan Kishan, India) - बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये
युवा भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन आईपीएल 2020 और 2021 में अपने दमदार प्रदर्शन से सुर्खियों में आए थे. इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया. लखनऊ से लेकर चेन्नई सुपर किंग्स तक, सभी टीमें किशन को खरीदने के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा सकती हैं.
यह भी पढ़ें-