IPL Auction 2022: वीरेंद्र सहवाग ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन बिकेगा सबसे महंगा और किसे मिल सकती है कप्तानी
IPL 2022 Mega Auction: आज और कल यानी 12 और 13 फरवरी को आईपीएल 2022 की नीलामी होनी है. इससे पहले पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने बड़ी भविष्यवाणी की है.
![IPL Auction 2022: वीरेंद्र सहवाग ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन बिकेगा सबसे महंगा और किसे मिल सकती है कप्तानी IPL Auction 2022: Virender Sehwag made a big prediction, told who will be the most expensive and who can get the captaincy IPL Auction 2022: वीरेंद्र सहवाग ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन बिकेगा सबसे महंगा और किसे मिल सकती है कप्तानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/25/f9b381f5e025cc307bc1f64d949d972d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virender Sehwag On IPL 2022 Mega Auction: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ऐसे पांच भारतीय खिलाड़ियों को चुना है, जिनके बारे में उनका कहना है कि वे 12 और 13 फरवरी को होने वाली आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में सबसे अधिक मांग वाले खिलाड़ी होंगे.
सहवाग ने कहा कि शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल और ईशान किशन मेगा नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल हो सकते हैं और कई फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश करेंगी.
सहवाग ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, आईपीएल ऑक्शन के लिए मैंने भी कुछ प्वाइंट्स बनाए हैं. सोचा आप लोगों के साथ शेयर करूं. मैंने 5 ऐसे भारतीय खिलाड़ी चुने हैं, जिन पर सबकी निगाहें होंगी और जो शायद सबसे महंगे बिक सकते हैं.
उन्होंने कहा, नंबर 1 पर शिखर धवन हैं, फिर शार्दुल ठाकुर हैं, फिर श्रेयस अय्यर हैं. इसके बाद नंबर 4 पर युजवेंद्र चहल और नंबर 5 पर ईशन किशन हैं. मुझे लगता है कि ये 5 वो भारतीय खिलाड़ी हैं जिनपर इस ऑक्शन में सभी की निगाहें होंगी.
सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ियों के अलावा 104 टेस्ट मैच खेलने वाले दिग्गज ने उन विदेशी खिलाड़ियों का भी नाम लिया है जिनकी नीलामी के दौरान सबसे ज्यादा डिमांड हो सकती है. वीरेंद्र सहवाग ने विदेशी खिलाड़ियों का नाम चुनते हुए कहा, मेरे हिसाब से डेविड वॉर्नर, ट्रेंट बोल्ट, जेसन होल्डर, मिचेल मार्श और पैट कमिंस ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन पर नोटों की बारिश हो सकती है. मेरे हिसाब से ये 5 वो खिलाड़ी हैं, जिन पर 10 की 10 फ्रेंचाइजी की नजर होगी.
वहीं पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग ने फ्रेंचाइजी को कैप्टन विकल्प सुझाते हुए कहा है कि इस बार श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, आर अश्विन या फिर दिनेश कार्तिक ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जो कप्तान बन सकते हैं. वहीं सहवाग ने विदेशी खिलाड़ियों में डेविड वॉर्नर, जेसन होल्डर, पैट कमिंस, फाफ डु प्लेसिस और एरॉन फिंच का चुनाव किया है.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)