IPL Auction 2022: वाशिंगटन सुंदर और क्रुणाल पांड्या को मिली 8 करोड़ से ज्यादा की रकम, नहीं बिके मोहम्मद नबी
IPL 2022 Mega Auction: बेंगलुरु में आईपीएल 2022 की नीलामी जारी है. कई खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई तो कुछ खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला.
Washington Sundar and Krunal Pandya, IPL 2022 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन की नीलामी जारी है. मेगा ऑक्शन के पहले दिन कई खिलाड़ियों की किस्मत बदली. इस बीच स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और क्रुणाल पांड्या को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच दंगल देखने को मिला.
पिछले सीजन तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे वाशिंगटन सुंदर को सनराइजर्स हैदराबाद ने 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं लंबे अर्से से मुबंई इंडियंस के लिए खेलने वाले क्रुणाल पांड्या को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8.25 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया.
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे श्रीलंकाई खिलाड़ी बने वानिंदु हसरंगा
श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) की किस्मत इस नीलामी में चमक चुकी है. उन्हें बैंगलोर (RCB) की टीम ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. हसरंगा की बेस प्राइस 1 करोड़ थी. वे आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ी बन चुके हैं. अब तक किसी भी श्रीलंकाई खिलाड़ी को दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीग में इतनी रकम नहीं मिली है. हसारंगा ने लसिथ मलिंगा, महेला जयवर्धने, कुमार संगाकारा और मुथैया मुरलीधर को पीछे छोड़ दिया है.
नहीं बिके मोहम्मद नबी
वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को कई खरीदार नहीं मिला. उनका बेस प्राइस एक करोड़ रुपये था. इसके अलावा मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना, ऑस्ट्रेलियाई किकेटर स्टीव स्मिथ, बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर को कोई खरीदार नहीं मिला. हालांकि, अभी इनके पास एक मौका और है.
यह भी पढ़ेंः