IPL Mini Auction 2023: आईपीएल 2023 के ऑक्शन के लिए बस कुछ दिन बाकी हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के आागामी सीजन के लिए 23 दिसंबर को खिलाड़ियों की नीलामी कोच्चि में की जाएगी. इस बार मिनी ऑक्शन में कई धुआंधार खिलाड़ी शामिल नहीं हैं. ये क्रिकेटर अकेले दम मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं. लेकिन इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने आईपीएल ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन तक कराना मुनासिब नहीं समझा. जबकि कुछ ने दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग आईपीएल से अपने नाम वापस ले लिए. 


ये स्टार नहीं हैं ऑक्शन का हिस्सा


आईपीएल ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किए 405 खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डाली जाए तो कई धुआंधर क्रिकेटरों का नाम नहीं हैं. क्रिस गेल जो आईपीएल इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में शामिल हैं वह ऑक्शन का हिस्सा नहीं हैं. गेल ने पिछले सीजन भी आईपीएल की नीलामी में अपना नाम नहीं दिया था. उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान आरोन फिंच भी इस बार नीलामी का हिस्सा नहीं होंगे. फिंच बीते सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के दल में शामिल थे. 


स्मिथ-स्टार्क और हेल्स भी बाहर


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस बार ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है. उनके पास आईपीएल में 10 साल खेलने का अनुभव है. स्मिथ आईपीएल में दिल्ली, कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्, पुणे वॉरियर्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेल चुके हैं. उनके नाम आईपीएल में 2485 रन दर्ज हैं. उनके अलावा इंग्लैंड के धांसू बल्लेबाज एलेक्स हेल्स, सैम बिलिंग्स, मार्नस लाबुशेन, क्रिस वोक्स, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस भी आईपीएल 2023 की नीलामी में शामिल नहीं हैं. 


य़ह भी पढ़ेें:


MS Dhoni का ऑटोग्राफ देख भावुक हुए ईशान किशन, फैंस से बोले- 'माही भाई के ऊपर नहीं कर सकता', देखें VIDEO


IPL ऑक्शन में होगी पैसों की बारिश! इन 10 खिलाड़ियों को मिल सकती है 10 करोड़ से ज्यादा की रकम