IPL 2023 Auction: एन जगदीशन ऑक्शन में हो सकते हैं मालामाल, सभी फ्रेंचाइजी लगा सकती हैं बोली
N Jagdeesan: तमिलनाडु के स्टार बल्लेबाज एन जगदीशन को इस बार आईपीएल ऑक्शन में बड़ी कीमत पर खरीदा जा सकता है.
N Jagdeesan in IPL Auction: आईपीएल ऑक्शन 2023 का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि में किया जाएगा. ऑक्शन को लेकर लगातार बेन स्टोक्स, केन विलियमसन और सैम कुर्रन जैसे खिलाड़ियों की बात हो रही है पर इन सब बड़े नाम के बीच भारत के अनकैप्ड प्लेयर एन जगदीशन को लेकर भी खूब सूर्खियां बटोर रहे हैं. कहा यह भी जा रह है कि एन जगदीशन पर ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियां बोली लगा सकती है. वहीं इस आईपीएल ऑक्शन में सबसे महंगे अनकैप्ड इंडियन खिलाड़ी बन सकते हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि जगदीशन आखिरकार ऑक्शन में किस टीम का हिस्सा बन पाते हैं.
नारायण जगदीशन पर सभी लगाएंगे बोली
तामिलनाडु के युवा बल्लेबाज नारायण जगदीशन को तकरीबन सभी टीमें ऑक्शन में अपने साथ जोड़ना चाहेगी. दरअसल, इस युवा खिलाड़ी का घरेलू क्रिकेट में रिकार्ड शानदार रहा है. पिछले दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में नारायण जगदीशन ने रिकार्ड 277 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा नारायण जगदीशन ने लगातार 5 मैचों में 5 बार शतक का आंकड़ा पार किया. नारायण जगदीशन पिछले सीजन महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे.
हालांकि चेन्नई ने उन्हें रिलीज कर दिया था. पर उन्होंन हाल ही में हुए घरेलू क्रिकेट में जिस तरह से अपने बल्ले से धमाका किया है उसके बाद से सभी फ्रेंचाइजी उनपर पैसों की बारिश कर उन्हें अपने खेमे में शामिल करने का पूरा प्रयास करेगी.
विजय हजारे ट्रॉफी में बनाए सबसे ज्यादा रन
विजय हजारे ट्रॉफी में एन जगदीशन का बल्ला जमकर बोला है. उन्होंने इस टूर्नामेंट के 8 इनिंग में 830 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 138.33 का रहा. वहीं उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में 5 शतक लगाए. खास बात यह थी कि यह 5 शतक उन्होंने लगातार पांच मैचों में लगाया. वहीं एन जगदीशन ने इस बार अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ रिकॉर्ड 277 रनों की पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें: