IPL Players Auction 2023: 23 दिसंबर को आईपीएल ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. यह ऑक्शन आईपीएल के 16वें सीजन के लिए आयोजित किया जा रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग की यह नीलामी कोच्चि में होगी. इस बार सैम कुर्रन, कैमरून ग्रीन और एन जगदीशन जैसे युवा खिलाड़ी ऑक्शन में नजर आएंगे तो वहीं अमित मिश्रा, मोहम्मद नबी और केदार जाधव जैसे उम्रदराज खिलाड़ी भी अपने किस्मत पर दांव लगाएंगे. ऐसे में आज हम आपको ऑक्शन से पहले इसमें शामिल होने वाले सबसे युवा और सबसे उम्रदराज प्लेयर के बारे में बताएंगे.


कौन है इस बार सबसे युवा और सबसे उम्रदराज प्लेयर
आईपीएल ऑक्शन में इस बार अफगानिस्तान के 15 वर्षीय खिलाड़ी अल्लाह मोहम्मद पर भी बोली लगेगी. वह इस बार ऑक्शन के सबसे युवा चेहरा होंगे. मोहम्मद एक काफी प्रभावशाली फिंगर स्पिनर हैं. ऐसे में स्पिनर की तलाश में कई फ्रेंचाइजी उनपर बोली लगा सकती है. 6 फीट 2 इंच के मोहम्मद की बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. वहीं उनके फेवरेट गेंदबाज भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रण अश्विण हैं.


भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा इस बार ऑक्शन के सबसे उम्रदराज प्लेयर होंगे. 40 साल के अमित मिश्रा आईपीएल के दिग्गज स्पिनर माने जाते हैं उन्होंने इस लीग के 154 मैचों में 166 विकेट झटके हैं. वहीं वह आईपीएल में तीन बार हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं. हालांकि उम्र को देखते हुए देखना दिलचस्प होगा कि कोई फ्रेंचाइजी इस दिग्गज खिलाड़ी पर बोली लगाती है या नहीं.


आईपीएल में इन देशों के प्लेयर्स होंगे शामिल
कोच्चि में होने वाले इस मिनी ऑक्शन में कुल भारत से 273 खिलाड़ी, इंग्लैंड से 27 खिलाड़ी, दक्षिण अफ्रीका से 22 खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया से 21 खिलाड़ी, वेस्टइंडीज से 20 खिलाड़ी, न्यूजीलैंड से 10 खिलाड़ी, श्रीलंका से 10 खिलाड़ी, अफगानिस्तान से 8 खिलाड़ी, आयरलैंड से 4 खिलाड़ी, बांग्लादेश से 4 खिलाड़ी, जिम्बाब्वे से 2 खिलाड़ी, नामीबिया से 2 खिलाड़ी, नीदरलैंड से 1 और यूएई से 1 खिलाड़ी शामिल होगा.   


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN 2nd Test: क्या नए कप्तान के साथ उतरेगी टीम इंडिया? मैच से पहले जानिए केएल राहुल का फिटनेस अपडेट