Indian Premier League 2023 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को होगा. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के नाम रजिस्टर करने के लिए 15 दिसंबर अंतिम तारीख तय की है. हालांकि यह मेगा ऑक्शन नहीं होगा. क्योंकि कई फ्रेंचाइजी बजट की समस्या का सामना कर रही हैं. मिनी ऑक्शन में सैम करन, बेन स्टोक्स, और कैमरन ग्रीन आकर्षण का केंद्र होंगे. इन खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने के लिए कई फ्रेंचाइजी जोर लगाएंगी. 


जो रूट और बेन स्टोक्स ने दर्ज कराया नाम


इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट और मौजूदा टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2023 के ऑक्शन के लिए अपना नाम दर्ज कराया है. रूट को उम्मीद है कि इस बार उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा. वहीं पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने बेन स्टोक्स को रिलीज कर दिया था. लेकिन स्टोक्स ने बीते साल ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर नहीं कराया था. मौजूदा समय में वह शानदार फॉर्म में हैं. हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड को टी20 विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई. 


15 दिसंबर डेडलाइऩ


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाड़ियों का नाम ऑक्शन में शामिल करने के लिए 15 दिसंबर डेडलाइऩ रखी है. बीसीसीआई के एक अधिकारी के मुताबिक, 15 दिसंबर खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख है. जबकि 23 दिसंबर को मिनी ऑक्शन होगा. हालांकि बीसीसीआई नीलामी की तारीख आगे बढ़ा सकती है. 


फ्रेंचाइजीज ने ऑक्शन डेट बढ़ाने की अपील की


कई फ्रेंचाइजी का कहना है कि नीलामी की तारीख बढ़ाई जाए. क्योंकि 23 दिसंबर क्रिसमस के बहुत करीब है. बीसीसीआई फ्रेंचाइजीज के तारीख बदलने के अनुरोध पर विचार कर रही है. इस बारे में कोई फैसला अगले सप्ताह लिया जाएगा. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इऩसाइड स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, 15 दिसंबर खिलाड़ियों के पंजीकरण करने की अंतिम तारीख है. जहां तक नीलामी की बात है तो उसके लिए 23 दिसंबर निर्धारित किया गया है. हम तारीख आगे बढ़ाने के लिए कुछ फ्रेंचाइजीज के अनुरोध पर चर्चा कर रहे हैं. हम वही फैसला लेंगे जो सबके हित में हो.


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ: वनडे सीरीज में टीम इंडिया के इन कीवी खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान, अकेले पलट सकते हैं मैच


SA 20 League: साउथ अफ्रीका टी20 लीग में खेलेंगे जोफ्रा आर्चर, MI केपटाउन से जुड़े