IPL Auction 2023 Live: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की नीलामी में जमकर पैसों की बारिश हुई है. ग्रीन को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच काफी बड़ी जंग हुई जिसमें मुंबई ने अंतिम तक हार नहीं मानी और 17.50 करोड़ रूपये खर्च करके उन्हें अपने साथ जोड़ा. ग्रीन का नाम आते ही टीमों ने उनके लिए इतनी तेजी से बोली लगाना शुरू किया कि पलक झपकते ही वह 10 करोड़ रूपये की सीमा को पार कर चुके थे. ऐसा लग रहा था कि टीमें उन्हें ही खरीदने के लिए बैठी हुई हों. 


23 साल के ग्रीन ने अब तक केवल आठ टी20 इंटरनेशनल मुकाबले ही खेले हैं जिनमें उन्होंने केवल 139 रन ही बनाए हैं. कुल मिलाकर उनके पास 21 टी20 मुकाबले खेलने का ही अनुभव है जिसमें उन्होंने 245 रन बनाए हैं. टी20 में ग्रीन के नाम केवल पांच विकेट ही हैं. यदि ये आंकड़े देखें जाएं तो ग्रीन बहुत प्रभावी नहीं दिखते हैं, लेकिन मुंबई ने उन्हें भविष्य को ध्यान में रखते हुए खरीदा है. कीरोन पोलार्ड ने एक दशक तक मुंबई को अपनी सेवाएं दी थीं और अब ग्रीन के पास भी एक दशक तक आराम से खेलने का मौका रहेगा. ग्रीन ओपनिंग भी कर सकते हैं तो रोहित शर्मा के जाने के बाद टीम को अधिक खोज नहीं करनी होगी. 


कर्रन बने लीग इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी


इंग्लिश ऑलराउंडर सैम कर्रन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रूपये में खरीदा है और उन्हें लीग इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया है. कर्रन के लिए पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच तगड़ी लड़ाई हुई थी, लेकिन पंजाब ने अंत तक खुद को पीछे नहीं हटाया और कर्रन को खरीदने में सफल रहे. कर्रन ने अपना डेब्यू आईपीएल सीजन पंजाब के लिए ही खेला था और हैट्रिक ली थी. अब एक बार फिर से वह अपनी पुरानी टीम के लिए खेलते नजर आएंगे.


यह भी पढ़ें:


IPL Auction 2023 Live: हैरी ब्रूक पर सनराइजर्स हैदराबाद ने लगाया बड़ा दांव, 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा