IPL 2023 CSK Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए कोच्चि में शुक्रवार को ऑक्शन रखा गया. इसमें आईपीएल की सभी टीमों ने हिस्सा लिया. इस बार के ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी सैम कर्रन रहे. उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा. कर्रन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. इस ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे बड़ा दांव बेन स्टोक्स पर लगाया. सीएसके ने उन्हें 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा. ऑक्शन में बड़ी खरीददारी के बात सीएसके की प्लेइंग इलेवन भी लगभग साफ हो गई है.
सीएसके में स्टोक्स के शामिल होने से टीम काफी मजबूत हो गई है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम स्टोक्स को मिडिल ऑर्डर के लिए इस्तेमाल कर सकती है. इसके साथ-साथ वे फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं. धोनी अपनी प्लेइंग इलेवन में ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे को शामिल कर सकते हैं. मोईल अली और रायुडू भी इसका हिस्सा बन सकते हैं. ये सभी टीम के अहम खिलाड़ी हैं. लिहाजा इन्हें किसी भी सूरत में बाहर रखना ठीक नहीं होगा. टीम बॉलिंग के लिए मुकेश चौधरी और दीपक चाहर को मौका दे सकती है.
अगर ऑक्शन की बात करें तो टीम ने स्टोक्स के साथ-साथ कई और अहम खिलाड़ियों को खरीदा. सीएसके ने काइले जैमिसन को 1 करोड़ रुपये में खरीदा. दिग्गज खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को 50 लाख रुपये में खरीदा. यह रहाणे का बेस प्राइस था. टीम ने निशांत संधु को 60 लाख रुपये में खरीदा. निशांत का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन - ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, मोईन अली, अंबाती रायुडू, बेन स्टोक्स, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, समरजीत सिंह, महीष तीक्ष्णा, मुकेश चौधरी
यह भी पढ़ें : IPL Auction Live: जानिए कौन हैं कैमरन ग्रीन, जिनके लिए ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी के बीच मचा घमासन, 17.50 करोड़ में बिके