IPL Mini Auction 2023: आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में सिर्फ एक रात बाकी है. इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होगी. ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी अपनी टीम के मजबूती देने के लिए कई खिलाड़ियों पर दांव लगाएगी. आईपीएल 2022 में सीएसके का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. आईपीएल के आगामी सीजन को देखते हुए टीम ने कई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया. जबकि कुछ को रिटेन भी किया. आइए हम आपको बताते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स ने कितने खिलाड़ियों को रिलीज किया. कितने को रिटेन किया. वहीं आईपीएल ऑक्शन 2023 में जाने के लिए उसकी पर्स में कितना पैसा बचा है. 



सीएसके द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी


पहले चेन्नई सुपर किेंग्स द्वारा रिटेन किए गए उन खिलाड़ियों की बात जो भारतीय हैं. सीएसके  ने एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हैंगरगेकर , शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, सुभ्रांशु सेनापति और तुषार देश पांडे जैसे खिलाड़ियों को रिटेन किया. वहीं विदेशी खिलाड़ियों में डेवोन कॉन्वे, ड्वेन प्रिटोरियस, महेश तीक्षणा, मथीसा पाथिराना, मिचेल सैंटनर और मोईन अली को टीम में बनाए रखा है. 


रिलीज प्लेयर


सीएसके ने एडम मिल्ने, सी हरि निशांथ, क्रिस जॉर्डन, ड्वेन ब्रावो, के भगत वर्मा, केएम आसिफ, एन जगदीसन और रोबिन उथप्पा को रिलीज कर दिया. 


पर्स में बची धनराशि- 20.45 करोड़ रुपये


बाकी स्लॉट-  भारतीय 5, विदेशी 2


चार बार चैंपियन रहा सीएसके


चेन्नई की टीम इंडियन प्रीमियर लीग की दूसरी सबसे सफल टीम है. सीएसके ने चार बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है. लेकिन बीते सीजन चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा था. टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई. चेन्नई की टीम टेबल प्वाइंट में नौवें स्थान पर रही थी.


यह भी पढ़ें:


IPL Player Auction 2023: दिल्ली कैपिटल्स के पर्स में बाकी हैं 19.45 करोड़ रुपये, जानें कितने खिलाड़ियों को खरीद सकती है टीम


IPL Auction 2023: सबसे तगड़ी है फाफ डुप्लेसी की टीम आरसीबी, कहीं ओवर-कॉन्फिडेंस न बन जाए समस्या