IPL Most Expensive Players: आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होने में 24 घंटे से भी कर वक्त बचा है. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी शुक्रवार (23 दिसंबर) को कोच्चि में होगी. कई फ्रेंचाइजीज खिताब को ध्यान में रखते हुए दमदार खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश करेंगी. इस बार की नीलामी में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो ऑक्शन के सभी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि आईपीएल के ऑक्शन इतिहास में अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी कौन-कौन रहे हैं?
क्रिस मौरिस
आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मौरिस के नाम है. आईपीएल 2021 के ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 16.25 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने दल में शामिल किया था. वह आईपीएल इतिहास में अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.
युवराज सिंह
इंडियन प्रीमियर लीग में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम है. इस धांसू ऑलराउंडर को साल 2015 में दिल्ली कैपिटल्स (दिल्ली डेयरडेविल्स) ने 16 करोड़ रूपये में खरीदा था.
पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे महंगे क्रिकेटर हैं. इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. उस समय वह सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी थे.
ईशान किशन
टीम इंडिया के उभरते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन आईपीएल को चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा.
काइल जैमीसन
न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. 2021 आईपीएल ऑक्शन के दौरान पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच उनके लिए बोली लगाने में युद्ध छिड़ गया था. अंत में बाजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मारी. तब आरसीबी ने जैमीसन को 15 करोड़ रुपये में खरीदा था.
यह भी पढ़ें:
IPL 2023 के ऑक्शन में शामिल नहीं होगा यह युवा खिलाड़ी, नाम वापसी का जानें क्या है चौंकाने वाला कारण