CSK Players List: कोच्ची में इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीज़न की नीलामी जारी है. नीलामी के शुरू होने से पहले एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के पास 20.45 करोड़ रुपये थे. आईपीएल 2023 की मिनी ऑक्शन में चेन्नई ने सिर्फ एक ही खिलाड़ी को खरीदने के लिए 16.25 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. 


आईपीएल 2023 की नीलामी में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स ने निशांत संधू को 60 लाख रुपये, शेख रशीद को 20 लाख रुपये, अजिंक्य रहाणे को 50 लाख रुपये और बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. फ्रेंचाइजी के पास अब सिर्फ 2.90 करोड़ रुपये बचे हैं. 


नीलामी से पहले चेन्नई की टीम- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे , मोइन अली , रितुराज गायकवाड़, शिवम दूबे, अंबाती रायडू, ड्वेन प्रीटोरियस, महेश तीक्षणा, प्रशांत सोलंकी, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, मथीशा पथिराना, सुभ्रांशु सेनापति और तुषार देशपांडे. 


सैम कर्रन, कैमरन ग्रीन और बेन स्टोक्स पर पैसों की बारिश


इसके अलावा इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक 13.25 करोड़ रूपए में बिके. हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा. बताते चलें कि इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम कर्रन को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रूपये की भारी कीमत में अपने साथ जोड़ा है. जबकि ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की नीलामी में जमकर पैसों की बारिश हुई है. ग्रीन को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच काफी बड़ी जंग हुई जिसमें मुंबई ने अंतिम तक हार नहीं मानी और 17.50 करोड़ रूपये खर्च करके उन्हें अपने साथ जोड़ा. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है.


धोनी की कप्तानी में खेलेंगे स्टोक्स


चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. बेन स्टोक्स के लिए आईपीएल में यह अब तक की सबसे बड़ी धनराशि है. इससे पहले साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. एक समय वह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी थे.