IPL Auction 2023: आईपीएल ऑक्शन में गुजरात टाइटंस की क्या होगी रणनीति? जानें पर्स समेत बाकी डिटेल्स
Gujarat Titans: आईपीएल ऑक्शन 2023 में गुजरात टाइटंस 7 खिलाड़ियों खरीदने हैं. जिसमें हार्दिक पांड्या की टीम अधिकतम 3 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं.
IPL Auction 2023, Gujarat Titans: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 का खिताब जीता था. आईपीएल 2022 गुजरात टाइटंस का पहला सीजन था, लेकिन हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम ने आईपीएल टाइटल अपने नाम किया. बहरहाल, इस टीम की नजर आईपीएल ऑक्शन 2023 पर है. दरअसल, गुजरात टाइटंस ने ऑक्शन से पहले कई खिलाड़ियों को रिलीज किया. वहीं, लॉकी फर्ग्यूसन जैसे खिलाड़ियों को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ ट्रेड किया. फिलहाल, हार्दिक पांड्या की टीम ऑक्शन में खिलाड़ियों के सही कॉम्बिनेशन तलाशने उतरेगी.
गुजरात टाइटंस के पास पर्स- 19.25 करोड़ रुपए
ऑक्शन में कितने खिलाड़ी खरीदने हैं- 7
विदेशी स्लॉट उपलब्ध- 3
विकेटकीपर: रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड (ऑस्ट्रेलिया)
बल्लेबाज: अभिनव मनोहर, डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका), साई सुदर्शन, शुभमन गिल
ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, राशिद खान (अफगानिस्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया
गेंदबाज: अल्जारी जोसेफ (वेस्टइंडीज), मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे, नूर अहमद (अफगानिस्तान), आर. साई किशोर, प्रदीप सांगवान, यश दयाल, जयंत यादव
यहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग
गौरतलब है कि 23 दिसंबर को आईपीएल ऑक्शन 2023 का आयोजन होना है. इस बार आईपीएल ऑक्शन का आयोजन कोच्चि में किया जा रहा है. इस आईपीएल ऑक्शन को फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकेंगे. जबकि इसके अलावा जियो सिनेमा पर लाइल स्ट्रीमिंग देखा जा सकता है. वहीं, इस ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों के अलावा लोकल भारतीय टैलेंट पर नजर रहेगी. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है बेन स्टोक्स और सैम कर्रन जैसे खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हो सकती है. हालांकि, इसके अलावा भी कई खिलाड़ियों की कीमत चौंका सकती है. बताते चलें कि यह ऑक्शन भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा.
ये भी पढ़ें-