IPL Auction 2023 Live: कोच्चि में आईपीएल ऑक्शन 2023 जारी है. इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी हैरी ब्रूक अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रूपए में खरीदा. वहीं, केन विलियमसन को गुजरात टाइटंस ने 2 करोड़ रूपए में अपने साथ जोड़ा. जबकि साउथ अफ्रीका के राइली रूसो और इंग्लैंड के जो रूट को कोई खरीददार नहीं मिला. बहरहाल, राइली रूसो और जो रूट अनसोल्ड रहे. हालांकि, जो खिलाड़ी नहीं बिके, वह ऑक्शन में एक बार फिर उपलब्ध होंगे. इसके अलावा पहले राउंड में शाकिब अल हसन भी नहीं बिके. हालांकि, इन खिलाड़ियों के पास अभी एक मौका और है. दूसरे राउंड में ये खिलाड़ी बिक सकते हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं राइली रूसो
साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी राइली रूसो के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने आईपीएल में महज 5 मैच खेले हैं. राइली रूसो आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रह चुके हैं. हालांकि, इस खिलाड़ी को ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. राइली रूसो ने आईपीएल के 5 मैचों में 53 रन बनाए हैं. आईपीएल में राइली रूसो का औसत 10.6 जबकि स्ट्राइक रेट 103.92 रहा है. इसके अलावा इस साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी में आईपीएल में 3 चौके और 3 छक्के लगाए हैं.
ऐसा रहा है राइली रूसो का करियर
हालांकि, राइली रूसो का इंटरनेशवल करियर शानदार रहा है. राइली रूसो के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 36 वनडे मैचों में 1239 रन बनाए हैं. इस दौरान राइली रूसो की औसत 38.72 रही है. जबकि वनडे क्रिकेट में राइली रूसो की स्ट्राइक रेट 94.36 की रही है. साथ ही उन्होंने 3 बार शतक का आंकड़ा पार किया है. राइली रूसो ने 26 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 699 रन बनाए हैं. इस दौरान राइली रूसो की औसत 36.79 जबकि स्ट्राइक रेट 156.03 की रही है. इसके अलावा इंटरनेशनल टी20 मैचों में राइली रूसो 2 बार शतक का आंकड़ा पार चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023 Auction Live: हैरी ब्रूक पर हैदराबाद ने लगाया बड़ा दांव, 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा