IPL Auction 2023: आयरलैंड के इस गेंदबाज पर हुई पैसों की बारिश, गुजरात टाइटंस ने 4.40 करोड़ में खरीदा
IPL 2023 Auction: लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल को गुजरात टाइटंस ने 4.40 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा. लिटिल का बेस प्राइज़ 50 लाख रुपये था.
![IPL Auction 2023: आयरलैंड के इस गेंदबाज पर हुई पैसों की बारिश, गुजरात टाइटंस ने 4.40 करोड़ में खरीदा IPL Auction 2023: Joshua Little becomes 1st Irish player to be sold in auction know about his records IPL Auction 2023: आयरलैंड के इस गेंदबाज पर हुई पैसों की बारिश, गुजरात टाइटंस ने 4.40 करोड़ में खरीदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/23/2f91de46d09b2e9b52360495f85c0a741671804085122143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Joshua Little 4.40 Crore Gujarat Titans: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीज़न की नीलामी ने कई खिलाड़ियों की किस्मत बदल दी है. नीलामी में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम कर्रन सबसे महंगे बिके. वह आईपीएल के इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं मिनी ऑक्शन में आयरलैंड के लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल पर भी पैसों की बारिश हुई.
नीलामी में बिकने वाले पहले आयरलैंड के खिलाड़ी बने लिटिल
टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले जोशुआ लिटिल को गुजरात टाइटंस ने 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा. लिटिल का बेस प्राइज़ 50 लाख रुपये था. लिटिल ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली थी. लिटिल को खरीदने के लिए लखनऊ और गुजरात के बीच ज़बरदस्त जंग देखने को मिली.
गौरतलब है कि जोशुआ लिटिल आईपीएल की नीलामी में बिकने वाले पहले आयरिश खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले आयरलैंड का कोई भी खिलाड़ी कभी आईपीएल नीलामी में नहीं बिका है.
सैम कर्रन, कैमरन ग्रीन और बेन स्टोक्स पर पैसों की बारिश
इसके अलावा इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक 13.25 करोड़ रूपए में बिके. हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा. बताते चलें कि इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम कर्रन को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रूपये की भारी कीमत में अपने साथ जोड़ा है. जबकि ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की नीलामी में जमकर पैसों की बारिश हुई है. ग्रीन को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच काफी बड़ी जंग हुई जिसमें मुंबई ने अंतिम तक हार नहीं मानी और 17.50 करोड़ रूपये खर्च करके उन्हें अपने साथ जोड़ा. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है.
धोनी की कप्तानी में खेलेंगे स्टोक्स
चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. बेन स्टोक्स के लिए आईपीएल में यह अब तक की सबसे बड़ी धनराशि है. इससे पहले साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. एक समय वह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)