Indian Premier League Auction 2023: टी20 क्रिकेट एक ऐसा प्रारूप है जिसमें बल्लेबाज ज्यादा हावी रहते हैं. गेंदबाजों के पास गलती करने की गुंजाइश बहुत कम होती है. किस्म-किस्म के स्ट्रोक लगाने की क्षमता और पावर हिटिंग करने वाले बल्लेबाजों के सामने अक्सर गेंदबाज बेबस नजर आते हैं. इसके बावजूद कुछ ऐसे बॉलर हैं जो टी20 क्रिकेट में बेहतरीन बॉलिंग करने की क्षमता रखते हैं. आईपीएल 2023 के लिए क्रिकेटरों की नीलामी होनी है. इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए 23 दिसंबर को कोच्चि में ऑक्शन होगा. आइए हम आपको बताते हैं कि इस ऑक्शन में किन गेंदबाजों पर फ्रेंचाइजीज ज्यादा धन वर्षा कर सकती हैं.


केन रिचर्डसन


आईपीएल 2023 की नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई सीमर केन रिचर्डसन पर ज्यादातर फ्रेंचाइजीज की निगाह होगी. उनके पास दुनियाभर की कई टी20 लीग में खेलने का अनुभव है. वह अब तक 154 टी20 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 200 विकेट लिए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 35 टी20 इंटरनेशनल में 44 विकेट चटकाए हैं. उन्हें डेथ ओवर्स में बॉलिंग करने में महारत हासिल है. 


क्रिस जॉर्डन


क्रिस जॉर्डन बीते सीजन में चेन्नई सुपर किग्स का हिस्सा थे. लेकिन आईपीएल 2023 की नीलामी से पहले सीएसके ने उन्हें रिलीज कर दिया. उनके पास आईपीएल खेलने का काफी अऩुभव है. वह किंग्स इलेवन पंजाब का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. क्रिस जॉर्डन स्लो यॉर्कर और किफायती बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं. वह बल्लेबाजी करने का दमखम भी रखते हैं. आईपीएल ऑक्शन में उन्हें कई फ्रेंचाइजीज अपने दल में शामिल करना चाहेंगी. उन्होंने टी20 क्रिकेट में 310 विकेट लिए हैं. 


एडम जैंपा


एडम जैंपा ऑस्ट्रेलिया के फ्रंटलाइन स्पिनर हैं. वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं. टी20 लीग में उनका दबदबा रहता है. वह 218 टी20 मैचों में 253 विकेट ले चुके हैं. आईपीएल में विराट कोहली जिन टीमों के खिलाफ ज्यादा रन बनाते हैं वे टीमें एडम जैंपा पर दांव लगाएंगी. क्योंकि जैंपा आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट को अंतरराष्ट्रीय मैचों में कई बार आउट कर चुके हैं. 


दुष्मंता चमीरा


श्रीलंकाई पेसर दुष्मंता चमीरा 140 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से बॉलिंग करने के क्षमता रखते हैं. उनकी तेजी भारतीय पिचों पर काम आ सकती है. हालांकि आईपीएल के पिछले सीजन में वह लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे. लेकिन कोई खास करिश्मा नहीं कर पाए. आईपीएल 2022 में उन्होंने 12 मैचों में 9 विकेट लिए थे. लेकिन इस बार भी उन पर कुछ टीमें दांव लगाएंगी. 


तबरेज शम्सी


तबरेज शम्सी अधिकतर शॉर्ट फॉर्मेट में खेलते हैं. वह दुनियाभर की कई लीग में खेल चुके हैं. उन्होंने 204 टी20 मैचों में 237 विकेट चटकाए हैं. कैरेबियन प्रीमियर लीग 2022 में उन्होंनें 5 मैचों में 8 विकेट लिए थे. शम्सी एक महत्वपूर्ण बाएं हाथ के लेग स्पिनर हैं. उनके खिलाफ रन बनाना बहुत आसान नहीं है. आईपीएल 2023 के ऑक्शन में कई टीमों की निगाह उन पर होगी. 


यह भी पढ़ें:


Sanju Samson ने टीम इंडिया में वापसी के लिए कसी कमर, इस टूर्नामेंट में दिखाएंगे बल्ले का दम


IND vs BAN 2nd ODI: फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए कप्तान रोहित शर्मा, स्कैन के लिए गए मैदान से बाहर