Kolkata Knight Riders IPL Auction 2023: आईपीएल ऑक्शन 2023 का शुक्रवार को आगाज होगा. इसमें सभी 10 टीमें हिस्सा लेंगी और कई खिलाड़ियों पर दांव लगाएंगी. ऑक्शन में अनुभवी के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों पर भी बोली लगेगी. इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स का पर्स हल्का नजर आ रहा है. टीम को कम दाम में ही ज्यादा बेहतर खिलाड़ी खरीदने होंगे और यह उसके लिए काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है. 


श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम केकेआर के पर्स में सिर्फ 7.05 करोड़ रुपये बचे हैं और उसे इसी में अच्छे खिलाड़ी खरीदने होंगे. केकेआर के पास कुल 11 स्लॉट उपलब्ध हैं. इसमें से टीम 3 विदेशी खिलाड़ियों को खरीद सकती है. इसके अलावा 8 भारतीय खिलाड़ियों पर भी दांव लगा सकती है. 


अगर टीम के रीटेंड खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें सिर्फ एक ही विकेटकीपर बैट्समैन हैं. टीम के पास अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज विकेटकीपर के रूप में उपलब्ध हैं. वहीं कोर बैट्समैन की बात करें तो अय्यर, नितीश और रिंकू सिंह हैं. इनके साथ-साथ वेंकटेश, रसेल और अनुकुल रॉय ऑलराउंडर के रूप में उपलब्ध हैं. टीम के पास लॉकी फर्ग्यूसन, हर्षित राणा और सुनील नरेन जैसे दिग्गज गेंदबाज भी हैं.


गौरतलब है कि कोलकाता ने कई अच्छे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था. अब उसको कम बजट में अच्छे खिलाड़ियों की तलाश होगी. आईपीएल 2023 के लिए टीम नए भारतीय खिलाड़ियों का रुख कर सकती है.


कोलकाता नाइट राइडर्स -


पर्स शेष: INR 7.05 करोड़


कुल उपलब्ध स्लॉट: 11


विदेशी स्लॉट उपलब्ध: 3


विकेटकीपर: रहमानुल्लाह गुरबाज (एएफजी)


बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, रिंकू सिंह


ऑलराउंडर: वेंकटेश अय्यर, अनुकुल रॉय, आंद्रे रसेल (वेस्टइंडीज), शार्दुल ठाकुर


गेंदबाज: लोकी फर्ग्यूसन (न्यूजीलैंड), हर्षित राणा, सुनील नरेन (वेस्टइंडीज), टिम साउदी (न्यूजीलैंड), वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव


यह भी पढ़ें : IPL Auction 2023: ऑक्शन से ठीक पहले मयंक अग्रवाल के समर्थन में उतरे क्रिस गेल, बताया क्यों होंगे निराश