IPL Mini Auction 2023: इंग्लैंड के धुआंधार क्रिकेटर हैरी ब्रूक पर सनराइजर्स हैदराबाद फेंचाइजी ने दांव लगाया. सनराइजर्स ने उन्हें 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा. ब्रूक ने इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण करते हुए धमाला मचाया है. हाल ही में टी20 विश्व कप में उन्होंने कमाल की बैटिंग की. इसके बाद पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 468 रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्हें टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया. इस बार सनराइजर्स को उनसे बहुत उम्मीदे हैं. 


इन फ्रेंचाइजी ने लगाया दांव


हैरी ब्रूक को अपने दल में शामिल करने के लिए राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने काफी जोर लगाया. दिन दोनों फ्रेंचाइजी में उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए होड़ मची. लेकिन बाजी सनराइजर्स हैदराबाद ने मारी.


सनराइजर्स को थी दरकार


सनराइजर्स हैदराबाद को एक ऐसे बल्लेबाज की दरकार थी जो पारी का आगाज भी कर सके और मिडिल ऑर्डर में भी धुआंधार बैटिंग करने की काबिलियत रखता हो. हैरी ब्रूक्स इस कला में माहिर हैं. उनके टीम में होने से सनराइजर्स की बैटिंग में काफी मजूबती आएगी. बीते सीजन सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. जिसे ध्यान मे रखते हुए फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले ज्यादातर खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था. इस बार आईपीएल मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स ने धमाकेदार शुरुआत की है. पहली बोली में उसने हैरी ब्रूक जैसा खिलाड़ी खरीदकर यह दिखा दिया कि इस सीजन में टीम किसी से पीछे रहने वाली नहीं है.


इन टीमें के लिए खेलते हैं ब्रूक


हैरी ब्रूक के पास टी20 क्रिकेट खेलने का काफी अनुभव है. वह इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के अलावा ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग और पाकिस्तान सुपर लीग में भी खेल चुके हैं। इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में वह यॉर्कशायर के लिए लिए खेलते हैं. लेकिन इस साल अब वह इंडियन प्रीमियर लीग में भी डेब्यू करेंगे.