Lucknow Super Giants: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) उन टीमों में से एक हैं, जिसके पास नीलामी के पहले ही एक अच्छी खासी टीम मौजूद है. अगर इस टीम को एक अच्छा ऑलराउंडर मिल जाता है तो टीम बेहद संतुलित हो सकती है. संभवतः LSG का थिंक टैंक आगामी ऑक्शन में इसी पर फोकस भी करेगा.
लखनऊ सुपर जायंट्स के पास पिछले सीजन में जेसन होल्डर जैसा दिग्गज ऑलराउंडर था, लेकिन LSG ने उन्हें रिलीज कर दिया है. ऐसे में वह होल्डर का रिप्लेसमेंट खोजने की कोशिश करेगी. हो सकता है कि वह एक बार फिर होल्डर को ही कम कीमत में अपने पाले में शामिल कर लें. होल्डर के अलावा यह टीम बेन स्टोक्स, सेम करन और कैमरून ग्रीन जैसे ऑलराउंडर पर भी बड़ा दांव लगा सकती है.
तेज गेंदबाजों का बैक-अप भी तैयार करना होगा
लखनऊ की टीम को इसके साथ ही मार्क वुड और दुष्मंथा चमीरा के लिए भी रिप्लेसमेंट खोजना पड़ेगा. मार्क वुड चोटिल हैं और वह शायद ही इस बार IPL खेलें. ऐसे में LSG एडम मिल्ने, सीन एबॉट, क्रिस जॉर्डन जैसे तेज गेंदबाजों पर फोकस कर सकती है. अगर टीम के लिए पिछले सीजन में दमदार गेंदबाजी करने वाले मोहसिन खान भी फिट नहीं हैं तो उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर जयदेव उनादकट पर भी लखनऊ फ्रेंचाइजी की निगाहें रहेंगी.
लखनऊ की टीम के पास 10 स्लॉट खाली हैं. वह इन 10 में से 4 विदेशी प्लेयर चुन सकती है. उनके नीलामी पर्स में 23.35 करोड़ रुपए है. यानी लखनऊ को बड़ी सूझ-बूझ के साथ अपनी रकम का इस्तेमाल करना होगा.
अभी ऐसी है लखनऊ की स्क्वाड: केएल राहुल, आयुष बदौनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोनिस, के गौतम, दीपक हुडा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई.
यह भी पढ़ें...