IPL Auction 2023 Live: आलराउंडर्स की तलाश में है राजस्थान रॉयल्स, ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को कर सकती है टारगेट
Rajasthan Royals: आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स अपनी टीम में आलराउंडर्स की कमी पूरी करना चाहेगी. ऐसे में राजस्थान किन प्लेयर्स को टारगेट करेगी जानिए यहां.
![IPL Auction 2023 Live: आलराउंडर्स की तलाश में है राजस्थान रॉयल्स, ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को कर सकती है टारगेट IPL Auction 2023 live Rajasthan Royals Will Target on these All Rounder in IPL Auction 2023 IPL Auction 2023 Live: आलराउंडर्स की तलाश में है राजस्थान रॉयल्स, ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को कर सकती है टारगेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/23/08799129dab0c5608248decd6d69470f1671769225843127_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Royals Target All Rounder in IPL Auction: आईपीएल ऑक्शन के लिए कोच्चि पूरी तरह से तैयार है. इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए आज मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. इस नीलामी में पिछली बार की उपविजेता टीम राजस्थान रॉयल्स अपने आलराउंडर्स की कमी को दूर करना चाहेगी. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स ऑक्शन में किन खिलाड़ियों को टारगेट कर सकती है इसकी जानकारी हम आपको देंगे.
सिकंदर रजा
राजस्थान रॉयल्स की टीम में जोश बटलर, संजू सैमसन, ट्रेंट बोल्ट जैसे बड़े नाम हैं. हालांकि टीम में आलराउंडर की कमी साफ तौर पर नजर आती है. टीम के बैलेंस को अच्छी तरह से बनाने के लिए राजस्थान को एक अनुभवी आलराउंडर की जरूरत है जो बॉलिंग के साथ-साथ टीम को बल्ले से भी अंत के ओवर्स में तेजी से रन बनाकर दे सके. टीम के इस जिम्मेदारी पर सिकंदर रजा बिल्कुल खरे उतर सकते हैं. राजस्थान को उनका अनुभव और तूफानी बैटिंग काफी मदद कर सकती हैं. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स सिकंदर रजा पर बड़ी बोली लगा सकती है.
जेसन होल्डर
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जेसन होल्डर पर ऑक्शन में भारी-भरकम बोली लग सकती है. दरअसल, जेसन होल्डर आईपीएल 2022 में केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जॉइंट्स का हिस्सा थे, लेकिन ऑक्शन से पहले इस ऑलराउंडर को रिलीज कर दिया गया. जेसन होल्डर बल्लेबाजी के अलावा शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं. ऐसे में राजस्थान इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए कोई कीमत देने को तैयार रहेगी.
बेन स्टोक्स
इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान और मौजूदा क्रिकेट जगत के सबसे महान आलराउडर्स में से एक बेन स्टोक्स पर सभी फ्रेंचाइजियां बोली लगा सकती है. स्टोक्स काफी बड़े मैच विनर प्लेयर हैं. उन्होंने यह बात कई बार अपने प्रदर्शन से साबित भी किया है. स्टोक्स बल्ले के साथ-साथ गेंदबाजी से भी कमाल का प्रदर्शन करते हैं. ऐसे में राजस्थान स्टोक्स पर बड़ी बोली लगा सकती है.
यह भी पढ़ें:
IPL Auction 2023: इयोन मोर्गन की भविष्यवाणी, ऑक्शन में बेन स्टोक्स को मिलेगी भारी-भरकम राशि
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)