IPL Player Auction 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए आज कोच्चि में ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है. इस ऑक्शन में शॉर्टलिस्ट हुए 405 खिलाड़ियों पर आज बोली लगाई जाएगी. हालांकि इनमें से सिर्फ 87 खिलाड़ियों को ही चुना जाएगा. वहीं टीम की पर्स की बात करें तो निजाम के शहर हैदराबाद (SRH) के पास ऑक्शन के लिए सबसे ज्यादा धनराशि है. वहीं बॉलीवुड के सबसे महंगे सुपरस्टार शाहरुख खान की टीम (KKR) के पास पर्स में सबसे कम पैसे हैं.


SRH के पर्स में है सबसे अधिक धनराशि
आईपीएल ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद के पास प्लेयर्स को खरीदने के लिए सबसे अधिक पैसे पर्स में हैं. ऐसे में वह इस नीलामी में सबसे अधिक खिलाड़ियों को खरीद सकती है.  सनराइजर्स हैदराबाद के पास खिलाड़ियों को रिलीज़ करने के बाद सबसे ज़्यादा 42.25 करोड़ रुपए की पर्स वैल्यू बाकी है. वहीं हैदराबाद के पास अभी 17 खिलाड़ियों की स्लॉट खाली है. जिसमें 13 भारतीय और 4 विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं. ऐसे में सनराइजर्स कई बड़े खिलाड़ियों को मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल कर सकती है.


केकेआर की टीम के पास पर्स में है सबसे कम पैसा
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के ठीक उलट बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की टीम केकेआर के पास ऑक्शन के लिए पर्स में सबसे कम राशि है. ऐसे में  ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सबसे ज्यादा कंजूसी करते हुए नजर आएगी. कोलकता नाइट राइडर्स का पर्स वैल्यू आईपीएल ऑक्शन के लिए 7.05 करोड़ रुपये है. कोलकता में अभी 14 खिलाड़ियों की स्लॉट खाली है. जिसमें 11 भारतीय और 3 विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं. कोलकता के कम पर्स को देखते हुए यह फ्रेचाइंजी प्रतिभाशाली घरेलू क्रिकेटरों पर दांव लगा सकती है.


दोनों टीमों के पर्स में काफी अंतर है ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकता नाइट राइडर्स किन खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल कर पाएगी.


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: चेतेश्वर पुजारा ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 7 हजार रन