IPL Players Auction 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीज़न यानी आईपीएल 2023 की नीलामी का आयोजन 23 दिसंबर को होना है. इस ऑक्शन के लिए 405 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है. वहीं कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बार ऑक्शन में बेन स्टोक्स, मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियां पैसो की बारिश कर सकती है. ऐसे में आज हम पांच ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो ऑक्शन में सबसे महंगे बिक सकते हैं.
बेन स्टोक्स
इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान और मौजूदा क्रिकेट जगत के सबसे महान आलराउडर्स में से एक बेन स्टोक्स पर सभी फ्रेंचाइजियां बोली लगा सकती है. स्टोक्स काफी बड़े मैच विनर प्लेयर हैं. उन्होंने यह बात कई बार अपने प्रदर्शन से साबित भी किया है. स्टोक्स बल्ले के साथ-साथ गेंदबाजी से भी कमाल का प्रदर्शन करते हैं. स्टोक्स के इन्ही गुणों को देखते हुए उनका ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने की बात हो रही है.
मयंक अग्रवाल
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान मयंक अग्रवाल पर भी इस बार ऑक्शन में पैसों की बारिश हो सकती है. मयंक किसी भी टीम के लिए ओपनर के लिए पहली च्वाइस हो सकते हैं. मयंक का बल्ला आईपीएल में खूब बोलता है. वह इस लीग में शतक भी जड़ चुके हैं. मयंक अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. ऐसे में उनपर बड़ी बोली लग सकती है.
सैम कुर्रन
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन को टी20 क्रिकेट का स्पेशलिस्ट खिलाड़ी कहा जाता है. नई गेंद को विकेट के दोनों तरफ स्विंग कराने में माहिर सैम कर्रन निचले क्रम में तूफानी बैटिंग भी कर सकते हैं. सैम के लिए इस बार कई फ्रेंचाजियां बड़ी बोली लगा सकती है.
कैमरन ग्रीन
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन इस सीज़न की नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. ग्रीन किसी भी पोज़ीशन पर बल्लेबाज़ी करने में माहिर हैं. इसके अलावा वह तेज गेंदबाजों के साथ साथ स्पिनर्स के खिलाफ भी बड़े शॉट्स खेलने में माहिर हैं. वह आईपीएल के आगाजी सीजन में किसी भी टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर बन सकते हैं.
हैरी ब्रुक
इंग्लैंड के लिए टेस्ट में टी20 जैसी बैटिंग करने वाले हैरी ब्रूक को टी20 क्रिकेट का स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़ कहा जाता है. ब्रूक किसी भी गेंदबाजी अटैक के सामने बड़े बड़े शॉट्स खेल सकते हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी टी20 के अंदाज से बैटिंग करते हुए यह साबित भी किया था. ऐसे में ब्रुक पर कई फ्रेंजाइजियां बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी.
यह भी पढ़ें:
IPL Auction 2023: आईपीएल ऑक्शन में कौन रहेगा सबसे युवा और सबसे उम्रदराज खिताड़ी, जानिए यहां