IPL Auction 2023: ऑक्शन में अबतक इन पांच विदेशी खिलाड़ियों पर लग चुकी है 12 करोड़ से अधिक की बोली, देखें लिस्ट
IPL Auction: आईपीएल ऑक्शन में कई विदेशी खिलाड़ी पर बड़ी बोलियां लग चुकी है. ऐसे में यहां उन पांच विदेशी खिलाड़ी के बारे में जानिए जिनपर 12 करोड़ से अधिक की बोलियां लग चुकी है.
![IPL Auction 2023: ऑक्शन में अबतक इन पांच विदेशी खिलाड़ियों पर लग चुकी है 12 करोड़ से अधिक की बोली, देखें लिस्ट IPL Auction 2023 live these five foreign players is the most expensive in auction see the list here IPL Auction 2023: ऑक्शन में अबतक इन पांच विदेशी खिलाड़ियों पर लग चुकी है 12 करोड़ से अधिक की बोली, देखें लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/22/7a97de83a763bbd43b9def5f6b51c4ad1671690954725127_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2023 Auction: आईपीएल ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाला है. इस नीलामी के लिए लगभग पूरी तैयारियां भी हो चुकी है. ऑक्शन के पहले इस बात की भी लगातार चर्चा हो रही है कि आखिरी किस खिलाड़ी पर सबसे बड़ी बोली लगेगी. अब इन्हीं चर्चाओं के बीच आज हम आपको पांच ऐसे विदेशी खिलाड़ी के बारे में बताएंगे जिनपर ऑक्शन में 12 करोड़ रुपये से अधिक की बोली लग चुकी है.
12 करोड़ से अधिक की बोली वाले विदेशी खिलाड़ी
क्रिस मॉरिस – दक्षिण अफ्रीका के स्टार आलराउंडर क्रिस मॉरिस आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं. वह तेज गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हैं. उन्हें साल 2021 में राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.
बेन स्टोक्स - इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक्स को पर इस बार भी बड़ी बोली लगने की उम्मीद है. इससे पहले साल 2017 में भी स्टोक्स पर बड़ी बोली लगी थी और उस वक्त राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स ने उन्हें 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस बार ऑक्शन में फिर से स्टोक्स पर 12 करोड़ से अधिक राशि खर्च की जा सकती है.
पैट कमिंस – ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस आईपीएल 2023 में नजर नहीं आएंगे. हालांकि उनपर ऑक्शन में 12 करोड़ से अधिक की बोली लग चुकी है. कमिंस पर साल 2020 में 15.5 करोड़ में केकेआर ने खरीदा था.
काइल जेमिसन – न्यूजीलैंड के लंबे ऊंचे कद के स्टार तेज गेंदबाज काइल जैमिसन को साल 2021 में 15 करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्ज बैंग्लोर ने खरीदा था. जेमिसन अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी से विरोधी खिलाड़ियों को खूब परेशान करते थे.
ग्लेन मैक्सवेल – ऑस्ट्रेलिया के स्टार आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को आईपीएल में खूब पसंद किया जाता है. मैक्सवेल बल्ले के साथ- साथ गेंद से भी धमाकेदार प्रदर्शन करते हैं. मैक्सवेल को साल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर 14.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)