IPL auction 2023, Lucknow Super Giants: शुक्रवार को आईपीएल ऑक्शन 2023 का आयोजन होना है. यह आयोजन कोच्चि में भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा. इस ऑक्शन के लिए आईपीएल 2023 चैंपियन गुजरात टाइटंस समेत तकरीबन सारी टीमों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है, लेकिन आज हम बात करेंगे केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जॉइंट्स की. दरअसल, इस ऑक्शन में कुल 87 खिलाड़ियों बिकेंगे. जिसमें विदेशी खिलाड़ियों की संख्या 30 होगी.


लखनऊ सुपर जॉइंट्स के पास क्या है विकल्प?


लखनऊ सुपर जॉइंट्स के बाद 23.35 करोड़ रूपए का पर्स है. यानि, केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जॉइंट्स ऑक्शन में 23.35 करोड़ रूपए खर्च कर सकती है. जबकि इस टीम को कुल 10 खिलाड़ी खरीदने हैं. जिसमें अधिकतम 4 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं. बताते चलें कि कोई भी टीम अधिकतम 25 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती है. लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने कप्तान केएल राहुल समेत 15 खिलाड़ियों को रिटेन किया है.


लखनऊ सुपर जॉइंट्स की मौजूदा टीम-


विकेटकीपर- क्विंटन डीकॉक, मनन वोहरा


बैट्समैन- केएल राहुल और आयुष बदोनी


ऑलराउंडर- कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स (वेस्टइंडीज), क्रुणाल पांड्या, करण शर्मा, मार्कस स्टोइनिस (ऑस्ट्रेलिया)


गेंदबाज- अवेश खान, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, मार्क वुड (इंग्लैंड), मयंक यादव


कहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग


गौरतलब है कि 23 दिसंबर को आईपीएल ऑक्शन 2023 का आयोजन होना है. इस बार आईपीएल ऑक्शन का आयोजन कोच्चि में किया जा रहा है. इस आईपीएल ऑक्शन को फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकेंगे. जबकि इसके अलावा जियो सिनेमा पर लाइल स्ट्रीमिंग देखा जा सकता है. वहीं, इस ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों के अलावा लोकल भारतीय टैलेंट पर नजर रहेगी. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है बेन स्टोक्स और सैम कर्रन जैसे खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हो सकती है. हालांकि, इसके अलावा भी कई खिलाड़ियों की कीमत चौंका सकती है. बताते चलें कि यह ऑक्शन भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा. जबकि यह अगले तकरीबन 7 घंटों तक चलेगा.


ये भी पढ़ें-


IPL Auction 2023: राजस्थान रॉयल्स के पर्स में ज्यादा नहीं बची है रकम, ऑक्शन में खरीदने पड़ सकते हैं महंगे खिलाड़ी


IND vs BAN: कुलदीप यादव को टेस्ट से बाहर करने पर भड़के दिग्गज, बोले- 'आप चाहते हैं मैच विनर बेंच पर बैठे'