लखनऊ सुपरजाएंट्स से हो गई बड़ी गलती! आईपीएल 2021 के 12 मैचों में सिर्फ 85 रन बनाने वाले खिलाड़ी को 16 करोड़ में खरीदा
IPL Player Auction 2023: निकोलस पूरन आईपीएल के बीते कुछ सीजन में कोई खास कमाल नहीं कर पाए. इस बार लखनऊ सुपरजायंट्स ने उन्हें 16 करोड़ रुपये में खरीदा है.
IPL Mini Auction 2023: आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसे की बारिश हुई. इस दौरान फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों पर आंख मू्ंदकर पैसा बहाया. सभी फ्रेंचाइजी बिग हिटर्स को अपनी टीम में शामिल करना चाहती थीं. इस ऑक्शन में कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे जो बीते कुछ सीजन में आईपीएल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. फिर भी उन पर करोड़ों की बारिश हुई. निकोलस पूरन एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो बीते दो सीजन से आईपीएल में उम्दा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे. फिर भी लखनऊ सुपरजॉयंट्स ने उन्हें 16 करोड़ रुपये की भारी-भरकम धनराशि में खरीदा है. आईपीएल 2023 में एलएसजी के लिए यह सौदा महंगा साबित हो सकता है.
निकोलस पूरन का प्रदर्शन
साल 2021 में निकोलस पूरन पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. लेकिेन 2021 का सीजन उनके लिए बेहद खराब रहा था. आईपीएल 2021 में उन्होंने 12 मैचों में सिर्फ 85 रन बनाए थे. उसके बाद पंजाब किंग्स ने उन्हें रिलीज कर दिया. आईपीएल 2022 की नीलामी में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद का हाथ थामा. तब सनराइजर्स ने उन्हें 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस बार भी वह बहुत कमाल नहीं दिखा पाए. आईपीएल 2022 में उन्होंने 14 मैचों में 306 रन बनाए. लेकिन लखनऊ ने उन्हें बिग हिटर के रूप में टीम में शामिल किया है. देखना होगा कि वह लखनऊ के लिए पैसा वसूल खिलाड़ी बन बाते हैं या नहीं.
पूरन का आईपीएल करियर
निकोलस पूरन का आईपीएल करियर बहुत लंबा चौड़ा नहीं है. वह आईपीएल के चार सीजन में खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 47 मैचों में 912 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम चार अर्धशतक दर्ज हैं. बीते सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही थी. एलएसजी ने पूरन पर यह मानते हुए इतनी भारी धनराशि खत्म की है कि इस बार वह उसे चैंपियन बना देंगे.