IPL Mini Auction 2023: आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होने में सिर्फ 2 दिन बाकी हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिए 23 जून को खिलाड़ियों का ऑक्शन कोच्चि में होगा. खिताब पर कब्जा करने के लिए सभी फ्रेंचाइजीज अपने दल में कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल करना चाहेंगी. इस सिलसिले में चेन्नई सुपर किंग्स भी टीम की बैटिंग को मजबूती देना चाहेगी. आईपीएल 2022 में उसकी बल्लेबाजी बेहद खराब रही. बीते सीजन में कुछ खिलाड़ियों को जाने के बाद फ्रेंचाइजी उनका विकल्प नहीं ढूढ पाई है. लेकिन इस बार ऑक्शन में सीएसके अपनी उस खामी को दूर करना चाहेगा. ऐसे में फ्रेंचाइजी केन विलियमसन पर दांव लगा सकती है.


विलियमसन बेहतर विकल्प


यह तय है कि आईपीएल 2023 में सीएसके की पारी का आगाज डेवोन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे. मोईन अली या अंबाती रायुडू कंडीशन के मुताबिक तीन नंबर पर या उससे नीचे बल्लेबाजी कर सकते हैं. लेकिन अहम बात यह है जब सीएसके को शुरुआती झटका लगेगा तो ऐसे में पारी को सजाना-संवारना पड़ेगा. उसके लिए केन विलियमसन कारगर हथियार हैं. उनके पास आईपीएल में खेलने और कप्तानी करने का काफी अनुभव है. वह नंबर तीन पर बैटिंग करने के उचित विकल्प हैं. 



केन विलियमसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते रहे हैं. वह टिक कर बैटिंग करने और तेजी से रन बनाने की कला में माहिर हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया था. सीएसके को एक ऐसे अनुभवी खिलाड़ी की तलाश है जो मिडिल ऑर्डर में बैटिंग को मजूबती प्रदान करे. ऐसे में विलियमसन उनकी उम्मीद पर खरा उतर सकते हैं. इसलिए चेन्नई सुपर किंग्स ऑक्शन में उन पर बोली लगा सकता है. 


एक सीजन में बना चुके हैं सबसे ज्यादा रन


आईपीएल 2018 में केन विलियमसन अपने शबाब पर थे. उस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए उन्होंने 17 मैचों में सर्वाधिक 735 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 8 अर्धशतक लगाए. आईपीएल 2018 में उनका हाईएस्ट स्कोर 84 रन रहा. वैसे केन विलियमसन ने आईपीएल में ओवर ऑल 76 मैचों में 2101 रन बनाए हैं. वह साल 2015 से लेकर 2022 तक सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे. 


यह भी पढ़ें:


Suryakumar Yadav का दिलचस्प खुलासा- मेरी कुछ पारियों से रोहित और विराट भी रह गए भौचक्के