IPL Auction 2023: CSK ने इन कमियों को नहीं किया दूर तो होगी दिक्कत, प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाएगी धोनी की टीम!
IPL Players Auction 2023: आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पिछली सीजन की गलतियों को दोहराने से बचेगी. अगर टीम ऐसा नहीं करती है तो इस बार भी निराशा हाथ लगेगी.
IPL Mini Auction 2023: आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होने में 24 घंटे से भी कम समय बचा है. इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा. अन्य फ्रेंचाइजीज की तरह चेन्नई सुपर किंग्स भी नीलामी में कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों पर बोली लगाएगी. बीते सीजन सीएसके का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. लेकिन इस बार फ्रेंचाइजी नई रणनीति के साथ ऑक्शन में उतरेगी. पिछले सत्र में एमएस धोनी की टीम में कई खामियां नजर आई थीं. अगर टीम ने इन कमियों को समय रहते दूर नहीं का तो वह इस बार भी खिताब से दूर रह सकती है.
पूरी टीम में रही दिक्कत
आईपीएल 2022 में अगर देखा जाए तो सीएसके की पूरी लाइन-अप में दिक्कत थी. उसके प्रमुख खिलाड़ी चोटिल थे. जबकि कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं थी. उदाहरण के लिए जिन गेंदबाजों दीपक चाहर और एडम मिल्ने से टीम को उम्मीद थी वे चोट से उबर नहीं पाए. ये दोनों गेंदबाज एक भी मैच नहीं खेले. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज शुरुआत में लय में नहीं थे. फिर कुछ मैचों में रन बनाए लेकिन निरंतरता बरकरार नहीं रख सके. ऋतुराज शुरुआत के कुछ मैचों में दहाई तक भी नहीं पहुंचे. दीपक चाहर इस बार भी चोटिल हैं. अगर फिट होते हैं पता नहीं पूरा सीजन खेल पाएंगे या नहीं. ऐसे में टीम को उनके बैकअप के बारे में सोचना चाहिए. हालांकि ऋतुराज ने घरेलू सीजन में अच्छा किया है. लेकिन आईपीएल में उन्हें यह निरंतरता बरकरार रखनी होगी.
मिडिल ऑर्डर रहा फ्लॉप
बीते सीजन में सीएसके की एक और समस्या रही उसने जब-जब लक्ष्य का पीछा किया तब-तब मध्यक्रम फ्लॉप रहा. हालांकि इस दरम्यान सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरुआत की लेकिन मिडिल ऑर्डर उसे भुना नहीं पाया. मध्यक्रम के सभी बल्लेबाज आउट ऑफ फॉर्म थे. इस बार सीएसको अपनी इन खामियों को दूर करना होगा. कोई भी टीम मध्यक्रम के योगदान के बगैर मैच नहीं जीत सकती. सलामी बल्लेबाज टीम को हमेशा मैच नहीं जिता सकते. यही वजह रही की बीते सीजन सीएसके की टीम टेबल प्वाइंट में नौवें नंबर पर थी. अगर सीएसके ने इन कमियों को दूर नहीं किया तो इस बार भी वह खिताब को भूल जाए टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें:
IPL 2023 Start Date: बीसीसीआई ने मेंस और वीमेंस आईपीएल 2023 का शेड्यूल किया जारी! जानें