Sikandar Raza on IPL Auction:  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होनी है और इसके लिए फ्रेंचाइजियां बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. वहीं इस बार ऑक्शन में जिम्बाब्वे के स्टार आलराउंडर सिकंदर रजा पर बड़ी बोली लग सकती है. खास तौर पर आईपीएल की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स रजा को अपने बेड़े में शामिल करने के लिए ऑक्शन में बड़ा दांव लगा सकते हैं.


राजस्थान को है अनुभवी आलराउंडर की तलाश
राजस्थान रॉयल्स की टीम में जोश बटलर, संजू सैमसन, ट्रेंट बोल्ट जैसे बड़े नाम हैं. हालांकि टीम में आलराउंडर की कमी साफ तौर पर नजर आती है. टीम के बैलेंस को अच्छी तरह से बनाने के लिए राजस्थान को एक अनुभवी आलराउंडर की जरूरत है जो बॉलिंग के साथ-साथ टीम को बल्ले से भी अंत के ओवर्स में तेजी से रन बनाकर दे सके. टीम के इस जिम्मेदारी पर सिकंदर रजा बिल्कुल खरे उतर सकते हैं. राजस्थान को उनका अनुभव और तूफानी बैटिंग काफी मदद कर सकती हैं. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स सिकंदर रजा पर बड़ी बोली लगा सकती है.


मुंबई भी रजा पर लगाएगी बड़ा दांव
मुंबई इंडियंस को एक ऐसे ऑलराउंडर की तलाश है जो सातवें नंबर पर धुआंधार बैटिंग कर सके. इसलिए मुंबई भी सिकंदर रजा को अपनी टीम में शामिल करने के लिए जोर लगा सकती है. दरअसल, रजा के पास क्रिकेट का लंबा अनुभव है और वह अपनी तूफानी बैटिंग से किसी भी टीम के गेंदबाजी आक्रमण के परखच्चे उड़ा सकते हैं. मुंबई को पोलार्ड के संन्यास के बाद बीच में एक अनुभवी आलराउंडर की भी जरूरत है जो टीम को संभाल सके. ऐसे में रजा मुंबई के लिए एक अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं.   


इन दोनों टीमों में आलराउंडर की जरूरत को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि सिकंदर रजा को अपने खेमे में शामिल करने के लिए ऑक्शन में मुंबई और राजस्थान के बीच कड़ी टक्कर होगी. वहीं इस टक्कर का पूरा फायदा सिकंदर रजा को बड़ी कीमत के रूप में होगी.


यह भी पढ़ें:


IPL Auction 2023: बेन स्टोक्स पर पंजाब किंग्स लगाएगी बड़ा दांव, किसी भी कीमत पर टीम में करना चाहेगी शामिल