IPL Auction 2023: मुंबई इंडियंस ने मार्को जानसेन के जुड़वा भाई को खरीदा, बेहद कम कीमत में मिला दक्षिण अफ्रीका का यह खिलाड़ी
IPL Player Auction 2023: मार्को जानसेन के जुड़वा भाई डुआन जानसेन आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे. आईपीएल मिनी ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने उन पर दांव लगाया.
IPL Mini Auction 2023: आईपीएल मिनी ऑक्शन में जहां एक तरफ अनकैप्ड खिलाड़ियों पर जमकर पैसे की बारिश हुई. वहीं दुसरी तरफ कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे जो बेस प्राइज पर ही बिके. इन्हें अनकैप्ड खिलाड़ियों में साउथ अफ्रीका के डुआन जानसेन शामिल हैं. डुआन को मुंबई इंडियंस ने सिर्फ 20 लाख रुपये में खरीदा. डुआन जानसेन साउथ अफ्रीका के इंटरनेशनल क्रिकेटर मार्को जानसेन के जुड़वां भाई हैं. डुआन की खासियत यह है कि वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. अगर मुंबई इंडियंस की टीम उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करती है तो वह जोफ्रा आर्चर और जसप्रीत बुमराह के साथ खतरनाक तिकड़ी बन सकते हैं. कुल मिलाकर मुंबई यह गेंदबाज बहुत ही कम कीमत पर मिल गया है.
सीपीएल में ले चुके हैं हिस्सा
डुआन जानसेन कैरेबियन प्रीमियर लीग में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिएट्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं. इसके अलावा वह साउथ अफ्रीका की नॉर्थ वेस्ट टीम के लिए भी खेल चुके हैं. 16 प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 32 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा लिस्ट ए में 16 मैचों में 19 विकेट जबकि 27 टी20 मैचों में 20 विकेट लिए हैं. इस लेफ्ट हैंड पेसर को अतिरिक्त बाउंस के लिए जाना जाता है.
मार्को SRH में तो डुआन मुंबई इंडियंस में
डुआन जानसेन के जुड़वा भाई मार्को जानसेन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल हैं. आईपीएल 2022 की नीलामी में सनराइजर्स ने मार्को को 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस साल सनराइजर्स ने मार्को जानसेन को रिटेन किया. जबकि आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में मार्को के जुड़वा भाई को मुंबई इंडियंस ने खरीदा है. इस साल डुआन भी आईपीएल में डेब्यू कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
IPL Auction 2023: खत्म हुई 16वें सीजन की नीलामी, जानें किस टीम ने किस खिलाड़ी को कितने में खरीदा