Mumbai Indians IPL Auction 2023: आईपीएल ऑक्शन 2023 में मुंबई इंडियंस ने इस सीजन का दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदा. मुंबई ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा. टीम ने इस बार खिलाड़ियों को रीटेन करने में 74.45 करोड़ रुपये खर्च किए. जबकि ऑक्शन में कुल 20.50 करोड़ रुपये खर्च किए. इस तरह उसने अपनी टीम में 24 खिलाड़ियों को शामिल किया. ऑक्शन के बाद टीम काफी संतुलित नजर आ रही है. 


मुंबई ने ऑक्शन में सबसे महंगा खिलाड़ी ग्रीन को ही खरीदा. वे 17.50 करोड़ रुपये में बिके. इनके साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज जाय रिचर्डसन भी टीम का हिस्सा बने. मुंबई ने रिचर्डसन पर 1.50 करोड़ रुपये खर्च किए. वहीं अनुभवी गेंदबाज पीयूष चावल को 50 लाख रुपये में खरीदा. टीम ने राघव गोयल पर 20 लाख रुपये खर्च किए. शम्स मुलानी, नेहल वढेरा और डुआन जानेसन को 20-20 लाख रुपये में खरीदा.


मुंबई की टीम में अब कुल 16 भारतीय और 8 विदेशी खिलाड़ी हैं. टीम ने ऑक्शन में 20.50 करोड़ रुपये खर्च किए. अब मुंबई के पर्स में महज 5 लाख रुपये बचे हैं. टीम ने ऑक्शन में विष्णु विनोद को 20 लाख रुपये में खरीदा है. अगर विष्णु को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला तो वे अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. वे अनुभवी खिलाड़ी हैं. इनके साथ-साथ और भी टीम में भारतीय खिलाड़ी हैं, जो मौका मिलने पर अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं.


मुंबई इंडियंस : कैमरन ग्रीन, रोहित शर्मा, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जोफ़्रा आर्चर, डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, तिलक वर्मा, जाय रिचर्ड्सन, सूर्यकुमार यादव, जेसन बेहरनडॉर्फ़, पीयूष चावला, अर्जुन तेंदुलकर, रमनदीप सिंह, शम्स मुलानी, नेहल वाढेरा, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, आकाश माधवल, अरशद ख़ान, राघव गोयल, डुआन जानसेन, विष्णु विनोद


यह भी पढ़ें : IPL Auction 2023: RCB ने कितने खिलाड़ी खरीदे, अब पर्स में कितना पैसा बाकी, कैसी दिखती है पूरी टीम, संभावित प्लेइंग XI