IPL Auction 2023: पंजाब किंग्स की पर्स में हैं 32 करोड़ से ज्यादा रुपये, यह है टीम के रिटेन-रिलीज खिलाड़ियों की फुल लिस्ट
IPL Player Auction: पंजाब किंग्स उन फ्रेंचाइजीज में शामिल है जिनके पर्स में सबसे ज्यादा रकम है. आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी शुक्रवार को होगी.
![IPL Auction 2023: पंजाब किंग्स की पर्स में हैं 32 करोड़ से ज्यादा रुपये, यह है टीम के रिटेन-रिलीज खिलाड़ियों की फुल लिस्ट IPl auction 2023 PBKS Retained and Released Players list and Purse remaining know full detail IPL Auction 2023: पंजाब किंग्स की पर्स में हैं 32 करोड़ से ज्यादा रुपये, यह है टीम के रिटेन-रिलीज खिलाड़ियों की फुल लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/24/9b7d81a90381504a4fee6ee5db111207_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL Mini Auction 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों का मिनी ऑक्शन शुक्रवार (23 दिसंबर) को होगा. इस बार आईपीएल के आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी कोच्चि की जाएगी. यह पहली बार है जब आईपीएल के ऑक्शन का आयोजन कोच्चि में किया गया है. ऑक्शन के दौरान कई टीमें दमदार खिलाड़ियों की खरीद-फरोख्त करेंगी. ऐसे में पंजाब किेंग्स की टीम किसी से पीछे नहीं रहेगी. इस फ्रेंचाइजी की पर्स में काफी धनराशि बची है. आईपीए हम आपको बताते हैं कि पंजाब किंग्स ने कितने खिलाड़ियों को रिटेन और कितने प्लेयर्स को रिलीज किया.
रिटेन खिलाड़ी
पहले पंजाब किेंग्स द्वारा रिटेन किए गए भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं. फ्रेंचाइजी ने शिखर धवन, शाहरूख खान, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, राज अंगद बावा, प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, जितेश शर्मा, बलतेज सिंह ढांडा और अर्थव टेड जैसे भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जबकि विदेशी खिलाड़ियों में लियाम लिविंगस्टोन, कागिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, नाथन एलिस और भानुका राजपक्षे को भी टीम में बनाए रखा है.
रिलीज खिलाड़ी
पंजाब किेंग्स ने आईपीएल 2023 के ऑक्शन से पहले मयंक अग्रवाल, ओडियन स्मिथ, वैभव अरोरा, बेनी होवेल, ईशान पोरल, अंश पटेल, प्रेरक माकड़, संदीप शर्मा और ऋत्विक चटर्जी को रिलीज कर दिया.
बाकी पर्स- 32.20 करोड़ रुपये
बाकी स्लॉट- 6 भारतीय 3 ओवरसीज
87 स्लॉट के लिए खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
आईपीएल 2023 के ऑक्शन के लिए 405 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट किए गए. इनमे से 87 स्लॉट के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी. इस बार ऑक्शन में 47 भारतीय और 30 ओवरसीज खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें कैप्ड और अनकैप्ड प्लेयर्स को भी जगह दी गई है.
यह भी पढ़ें:
IPL Auction 2023: सीएसके की यह है रिलीज-रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट, जानिए पर्स में कितना बचा है दम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)