IPL Auction 2023: RCB ने कितने खिलाड़ी खरीदे, अब पर्स में कितना पैसा बाकी, कैसी दिखती है पूरी टीम, संभावित प्लेइंग XI
IPL Auction 2023: RCB के पास नीलामी के लिए 10 करोड़ रूपये से कम की राशि थी और इसी वजह से उन्होंने अपने पैसे काफी सोचकर खर्च किए.
![IPL Auction 2023: RCB ने कितने खिलाड़ी खरीदे, अब पर्स में कितना पैसा बाकी, कैसी दिखती है पूरी टीम, संभावित प्लेइंग XI IPL Auction 2023 players RCB bought their full sqauds remaining purse and probable playing 11 IPL Auction 2023: RCB ने कितने खिलाड़ी खरीदे, अब पर्स में कितना पैसा बाकी, कैसी दिखती है पूरी टीम, संभावित प्लेइंग XI](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/26/eabfc78277a5e620b207814f956d95d8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL Auction 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने काफी शानदार रणनीति दिखाई और सात खिलाड़ियों को खरीदकर अपना 25 का कोटा पूरा किया. RCB ने नीलामी से पहले काफी अच्छी संख्या में खिलाड़ियों को रिटेन किया और अपनी कोर को बनाए रखा था. नीलामी में उन्होंने कुल सात करोड़ रूपये खर्च किए और उनके पर्स में अब भी 1.75 करोड़ रूपये बचे हुए हैं.
RCB के पास नीलामी के लिए 10 करोड़ रूपये से कम की राशि थी और इसी वजह से उन्होंने अपने पैसे काफी सोचकर खर्च किए. टीम ने विल जैक्स पर पूरा जोर लगाया और उन्हें खरीदने में सफल भी रहे. जैक्स इस नीलामी में RCB के लिए सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. आइए जानते हैं RCB की टीम से जुड़ी हर जरूरी बात.
RCB ने खरीदे ये खिलाड़ी- सोनू यादव (20 लाख), अविनाश सिंह (60 लाख), राजन कुमार (70 लाख), मनोज भंडागे (20 लाख), विल जैक्स (3.2 करोड़), हिमांशु शर्मा (20 लाख), रीस टोप्ले (1.9 करोड़).
अब ऐसी है RCB की पूरी टीम- फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलन, ग्लेन मैक्सवेल, वनिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप, सोनू यादव, अविनाश सिंह, राजन कुमार, मनोज भंडागे, विल जैक्स, हिमांशु शर्मा और रीस टोप्ले.
ये हो सकती है टीम की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)