IPL Mini Auction 2023: आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 में उत्तर प्रदेश के गेंदबाज शिवम मावी पर भी पैसों की बारिश हुई. ऑक्शन में उन्हें उम्मीद से ज्यादा धनराशि मिली. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की नीलामी में उन्हें गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया. स्मरण रहे मावी की बेस प्राइज सिर्फ 40 लाख रुपये थी और वह अनकैप्ड खिलाड़ियों में शामिल थे. लेकिन उन्हें ऑक्शन में बड़ी रकम दिलाने में राजस्थान रॉयल्स ने खास भूमिका निभाई. 


गुजरात टाइटंस-राजस्थान के बीच जंग


शिवम मावी के लिए उनकी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने बोली लगाई. इसके बाद सीएसके ने भी उनके लिए बोली लगाना शुरू किया. सीएसके ने 95 लाख रुपये तक शिवम मावी का पीछा किया. उधर केकेआर ने 1 करोड़ के बाद अपना हाथ ढीला कर दिया. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच उन्हें खरीदने के लिए होड़ मच गई. रॉयल्स ने 5.75 करोड़ तक मावी का पीछा किया. लेकिन बाद में गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ रुपये में शिवम मावी को खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया. मावी को इतनी बड़ी राशि दिलाने में राजस्थान का योगदान सबसे ज्यादा रहा. इससे पहले वह 1.10 करोड़ में बिकने वाले थे. लेकिन इस दौरान उन्हे 15 गुना ज्यादा कीमत मिली.


मावी का आईपीएल करियर 


शिवम मावी ने साल 2018 में आईपीएल मे डेब्यू किया था. तब उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा था. चोट के बाद वह साल 2019 में आईपीएल नहीं खेले. इसके बाद अगले तीन साल तक वह लगातार इंडियन प्रमियर लीग में खेलते रहे. बीते सीजन में भी वह केकेआर की टीम का हिस्सा थे. दाहिने हाथ के तेज गेदबाज मावी ने आईपीए में अब तक 32 मैचों में 30 विकेट लिए हैं. 


यह भी पढ़ें


IPL 2023 Auction: एमएस धोनी को रिप्लेस करेंगे बेन स्टोक्स? मिस्टर आईपीएल ने किया बड़ा दावा


IPL 2023 Auction Live: 6 करोड़ में बिके शिवम मावी रहे सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर, मुकेश को भी मिली भारी रकम