Rajasthan Royals IPL 2023: आईपीएल 2023 के लिए कोच्चि में ऑक्शन का आयोजन किया गया. इसमें राजस्थान रॉयल्स ने जेसन होल्डर पर अपना सबसे बड़ा दांव लगाया. टीम ने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर होल्डर को 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा. राजस्थान ने खिलाड़ियों को रीटेन करने पर ज्यादा खर्च किया. जबकि ऑक्शन में 9.85 करोड़ रुपये ही खर्च किए. अब उसके पास कुल 25 खिलाड़ी हो गए हैं. राजस्थान के पास ऑलराउंडर और गेंदबाजों की संख्या काफी है.


राजस्थान ने ऑक्शन में होल्डर को खरीदा. इनके साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज एडम जाम्पा को 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा. टीम ने ऑक्शन के आखिरी राउंड में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट को 1 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा. कुनाल राठौर, आकाश विशिष्ठ और मुर्गन अश्विन को 20-20 लाख रुपये में खरीदा. 


राजस्थान ने ऑक्शन में कुल 9.85 करोड़ रुपये खर्च किए. अब उसके पर्स में 3.35 करोड़ रुपये बचे हैं. उसने खिलाड़ियों को रीटेन करने में 81.80 करोड़ रुपये खर्च किए थे. राजस्थान के पास अब 17 भारतीय और 8 विदेशी खिलाड़ी हैं. टीम के सभी स्लॉट भर चुके हैं. 


गौरतलब है कि राजस्थान ने शिमरोन हेटमायर को 8.50 करोड़ रुपये में रीटने किया था. देवदत्त पडिक्कल को 7.75 करोड़ रुपये में रीटेन किया था. टीम ने दिग्गज खिलाड़ी संजू सैमसन और जोस बटलर को भी रीटेन किया था. बटलर को 10 करोड़ रुपये और सैमसन को 14 करोड़ रुपये दिए. टीम ने रियान पराग और रविचंद्रन अश्विन पर भी अच्छी रकम खर्च की.


राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन, जॉस बटलर, प्रसिद्ध कृष्णा, शिमरॉन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट, देवदत्त पड़िक्कल, युज़वेंद्र चहल, आर अश्विन, जेसन होल्डर, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, नवदीप सैनी, एडम जाम्पा, जो रूट, ओबेद मकॉए, डॉनोवन फ़रेरा, के एम आसिफ़, के सी करिअप्पा, कुलदीप सेन, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, अब्दुल बासिथ, कुणाल राठौर, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ


यह भी पढ़ें : IPL Mini Auction 2023: IPL इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनने पर सैम करन ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा