IPL Auction 2023: राजस्थान रॉयल्स के पर्स में ज्यादा नहीं बची है रकम, ऑक्शन में खरीदने पड़ सकते हैं महंगे खिलाड़ी
Rajasthan Royals IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी ऑक्शन में बहुत महंगे खिलाड़ियों को खरीदने से बचती हुई नजर आ सकती है. उसके पर्स में ज्यादा रकम नहीं बची है.
![IPL Auction 2023: राजस्थान रॉयल्स के पर्स में ज्यादा नहीं बची है रकम, ऑक्शन में खरीदने पड़ सकते हैं महंगे खिलाड़ी IPL Auction 2023 Rajasthan royals Purse remaining for auction Retained Players Sanju Samson IPL Auction 2023: राजस्थान रॉयल्स के पर्स में ज्यादा नहीं बची है रकम, ऑक्शन में खरीदने पड़ सकते हैं महंगे खिलाड़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/22/d2fcb088800b1956b5536678e04fb2341671719440514344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Royals IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स ने बाकी टीमों की तरह ही ऑक्शन 2023 की तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए सभी टीमें शुक्रवार को कोच्चि में आयोजित हो रहे ऑक्शन में खिलाड़ियों को खरीदेंगी. अगर राजस्थान की फ्रेंचाइजी की बात करें तो वह संभवत: मोटी रकम वाले खिलाड़ियों की तरफ जाने से बचेगी. उसके पर्स में 13.2 करोड़ रुपये ही बचे हैं.
राजस्थान के पर्स को देखें तो इसमें बहुत ज्यादा रकम नहीं बची है. लिहाजा संभव है कि वह महंगे खिलाड़ियों को न खरीदे. लेकिन अगर किसी दिग्गज खिलाड़ी को खरीदना हुआ तो टीम को मोटी रकम खर्च करनी पड़ सकती है. टीम के पास अभी 13.2 करोड़ रुपये हैं और कुल 9 स्लॉट हैं. राजस्थान इनमें से 4 विदेशी और 5 भारतीय खिलाड़ियों को खरीद सकता है.
राजस्थान ने खिलाड़ियों को रीटेन करते समय टीम को संतुलित रखा है. टीम के पास अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों हैं. लेकिन गेंदबाजों की लिस्ट में बहुत बड़े नाम शामिल नहीं हैं. अगर गेंदबाजों की लिस्ट पर नजर डालें तो युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट अहम साबित हो सकते हैं. हालांकि टीम के पास सैमसन, बटलर और हेटमायर जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की कमी नहीं है.
राजस्थान रॉयल्स
शेष पर्स: 13.2 करोड़ रुपये
कुल उपलब्ध स्लॉट: 9
विदेशी स्लॉट उपलब्ध: 4
विकेटकीपर: संजू सैमसन, जोस बटलर (इंग्लैंड), ध्रुव जुरेल
बल्लेबाज: शिमरोन हेटमायर (वेस्टइंडीज), यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग।
ऑलराउंडर: रविचंद्रन अश्विन
गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड), केसी करियप्पा, युजवेंद्र चहल, ओबेड मैककॉय (वेस्टइंडीज), प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव.
How are we feeling, #RoyalsFamily? 😁💗 pic.twitter.com/qnspfeDYBG
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) November 15, 2022
यह भी पढ़ें : IPL Auction 2023: सीएसके की यह है रिलीज-रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट, जानिए पर्स में कितना बचा है दम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)