IPL Auction 2023: RCB को है आलराउंडर्स की जरूरत, इन खिलाड़ियों को कर सकती है ऑक्शन में टारगेट
IPL Auction 2023: आरसीबी को अपने टीम में आलराउंडर्स की तलाश है. ऐसे में आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिसपर ऑक्शन में आरसीबी दावं लगा सकती है.
RCB in IPL Auction: 23 दिसंबर को आईपीएल 2023 के लिए कोच्चि में खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी. इस नीलामी के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर ने खास तैयारियां कर रही है. दरअसल, आरसीबी की टीम को आईपीएल के अगले सीजन के लिए आलराउंडर्स की तलाश कर रही है. ऐसे में आज हम आपको ऐसे आलराउंडर्स के बारे में बताएंगे जिसे आरसीबी आगामी ऑक्शन में टारगेट कर सकती है.
बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स मौजूदा क्रिकेट जगत में बेस्ट आलराउंडर हैं. बेन बल्ले के साथ-साथ गेंदबाजी से भी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाते हैं. उनकी यह काबिलियत पूरा क्रिकेट जगत कई मौके पर देख चुका है. ऐसे में आरसीबी भी बेन स्टोक्स को अपनी टीम में शामिल करने के लिए बड़ा दांव लगा सकती है.
जेसन होल्डर
वेस्टइंडीज के दिग्गज आलराउंडर जेसन होल्डर आरसीबी के लिए एक बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. उन्होंने आईपीएल में ऐसा पहले भी करके दिखाया है. होल्डर गेंद के साथ कमाल तो करते ही हैं साथ ही साथ अंत के ओवर्स में बल्ले के साथ भी धमाकेदार बल्लेबाजी कर सकते हैं. ऐसे में होल्डर पर आरसीबी टारगेट कर सकती है.
सैम कुर्रन
इंग्लैंड के स्टार आलराउंडर सैम कुर्रन टी20 वर्ल्ड कप में खूब धमाल मचाया था. गेंदबाजी में दो कुर्रन ने बल्लेबाजों का शिकार किया ही था वहीं जब बल्लेबाजी का मौका मिला उस वक्त उन्होंने बल्ले से भी विरोधी गेंदबाजों के परखच्चे उड़ा दिए थे. ऐसे में कुर्रन जैसे युवा आलराउंडर आरसीबी के टारगेट में रहेंगे. आरसीबी इन्हें बड़ी कीमत देकर अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी.
आरसीबी की नजर इन टॉप 3 आलराउंडर्स पर ऑक्शन में रहेगी. वहीं इनके अलावा सिकंदर रजा, शाकिब अल हसन, कैमरुन ग्रीन भी ऐसे आलराउंडर्स रहेंगे जिनपर आरसीबी दांव लगा सकती है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ऑक्शन में आरसीबी को कौन सा आलराउंडर मिल पाता है.
यह भी पढ़ें: