IPL Mini Auction 2023: आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होने में सिर्फ दो दिन शेष हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के लिए आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन 23 दिसंबर में कोच्चि में होगा. ऐसे में सभी फ्रेंचाइजीज अपनी टीम के हर डिपार्टमेंट को मजबूती देना चाहती हैं. वहीं अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पर नजर डाली जाए तो यह सबसे बैलेंस्ड टीम में शामिल है. आरीबी के दल में कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के गेंदबाज हैं. उसके अलावा धुआंधार बल्लेबाजों की भरमार है. लेकिन विकेटकीपर के तौर उनके पास सिर्फ अनुभवी दिनेश कार्तिक हैं. बढ़ती उम्र कार्तिक और टीम की समस्या है. ऐसे में हो सकता है कि उन्हें कुछ मैचों में आराम भी दिया जाए. इस स्तिथि में टीम में उनका बैक-अप कौन है. आइए इसी के बारे में बात करते हैं.


अनुज रावत हैं बैक-अप


आईपीएल ऑक्शन 2023 के लिए आरसीबी के 7 स्लॉट खाली हैं. जिसके चलते फ्रेंचाइजी 5 भारतीय और 2 विदेशी खिलाड़ी नीलामी में खरीद सकती है. आरसीबी के पर्स में 8.75 करोड़ रुपये हैं. ऐसे में टीम नीलामी के समय कुछ क्वालिटी स्पिनर पर दांव लगा सकती है. इसके अलावा हो सकता फ्रेंचाइजी किसी विकेटकीपर को शामिल करने के बारे में सोचे. वैसे आरसीबी विकेटकीपिंग के लिए दिनेश कार्तिक पर निर्भर है. बीते सीजन कार्तिक ने विकेटकीपिंग के अलावा बैटिंग में भी धमाल मचाया था. अगर कार्तिक को बढ़ती उम्र के चलते कुछ मैचों में आराम दिया गया तो अनुज रावत टीम में उनके बैक-अप के रूप में हैं. आईपीएल 2023 में उन्होंने आरसीबी के लिए कुछ मैच खेले थे. उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले अनुज विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. 


कार्तिक ने मचाया था धमाल


आईपीएल के बीते सीजन में आरसीबी के लिए दिनेश कार्तिक वरदान साबित हुए. उन्होंने बेहतरीन विकेटकीपिंग के अलावा बल्ले से भी जोरदार प्रदर्शन किया था. आईपीएल 2022 में कार्तिक ने आरसीबी को कई मैच अकेले दम जिताए थे. उन्होंने बतौर फिनिशर की भूमिका निभाते हुए 16 मैचों में 330 रन बनाए थे. इस दौरान 66 रन नाबाद उनका हाईएस्ट स्कोर रहा. आईपीएल 2023 में आरसीबी को एक बार फिर दिनेश कार्तिक से उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी.  


यह भी पढ़ें:


IPL Auction 2023: आरसीबी के स्पिन अटैक में नहीं है दम, फ्रेंचाइजी को रहेगी क्वालिटी स्पिनर की तलाश


IPL Auction 2023 में इन तीन विकेटकीपर्स पर फ्रेंचाइजी लगा सकती हैं बड़ा दांव, 150 से ज्यादा रहा स्ट्राइक रेट