IPL Auction 2023, Sunrisers Hyderabad: शुक्रवार को आईपीएल ऑक्शन 2023 का आयोजन होना है. हालांकि, कोच्चि में आयोजित होने वाला यह मिनी ऑक्शन होगा. दरअसल, पिछले साल मेगा ऑक्शन हुआ था. वहीं, इस ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की. इस ऑक्शन के लिए पर्स की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद के पास सबसे ज्यादा पर्स है. सनराइजर्स हैदराबाद ऑक्शन में 42.25 करोड़ खर्च कर सकती है.
सनराइजर्स के पास कितना पर्स है- 42.25 करोड़
टोटल उपलब्ध स्लॉट- 13
विदेशी खिलाड़ियों की स्लॉट- 4
विकेटकीपर - ग्लेन फिलिप (न्यूजीलैंड)
बल्लेबाज- अब्दुल समद, एडेन मार्करम (दक्षिण अफ्रीका), राहुल त्रिपाठी
ऑलराउंडर: अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर
गेंदबाज: फजलहक फारूकी (अफगानिस्तान), मार्को जानसन (दक्षिण अफ्रीका), कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखें लाइव ब्रॉडकास्ट
बताते चलें कि 23 दिसंबर को आईपीएल ऑक्शन 2023 का आयोजन होना है. इस बार आईपीएल ऑक्शन का आयोजन कोच्चि में किया जा रहा है. इस आईपीएल ऑक्शन को फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकेंगे. जबकि इसके अलावा जियो सिनेमा पर लाइल स्ट्रीमिंग देखा जा सकता है. वहीं, इस ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों के अलावा लोकल भारतीय टैलेंट पर नजर रहेगी. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है बेन स्टोक्स और सैम कर्रन जैसे खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हो सकती है. हालांकि, इसके अलावा भी कई खिलाड़ियों की कीमत चौंका सकती है.यह ऑक्शन भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा. जबकि यह अगले तकरीबन 7 घंटों तक चलेगा. वहीं, इस दौरान तकरीबन 1 घंटे का ब्रेक होगा.
ये भी पढ़ें-