IPL Auction 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने हमेशा युवा खिलाड़ियों को अपना टैलेंट दिखाने के लिए मंच दिया है और कई बार नए खिलाड़ियों को अच्छे पैसे भी मिले हैं. लगभग हर बार की नीलामी में एक या दो खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिन्हें नीलामी से पहले कम ही लोग जानते थे, लेकिन नीलामी में उन्हें अच्छे पैसे मिले. इस बार की नीलामी में जम्मू-कश्मीर के विव्रांत शर्मा वह खिलाड़ी बने जिन्हें अनकैप्ड होने के बावजूद करोड़पति बनने का मौका मिला है. आइए जानते हैं विव्रांत के बारे में कुछ जरूरी बातें.


हैदराबाद ने बनाया करोड़पति


विव्रांत के लिए पहली बोली कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से आई थी और फिर सनराइजर्स हैदराबाद ने भी बोली लगाना शुरू किया था. दोनों टीमों के बीच काफी कड़ी टक्कर देखने को मिली और दो करोड़ की बोली पार होने के बाद भी कोई पीछे हटने को तैयार नहीं था. हालांकि, कोलकाता के पास सनराइजर्स के मुकाबले बेहद कम पैसे थे तो उन्हें हटना पड़ा और 2.60 करोड़ रूपये में विव्रांत हैदराबाद का हिस्सा बने.


2021 में ही किया था घरेलू क्रिकेट में डेब्यू


23 साल के विव्रांत बाएं हाथ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों करते हैं. उन्होंने 2021 में अपना घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था और अब तक घरेलू क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. विव्रांत ने अब तक खेले नौ टी20 मैचों में 128.18 की स्ट्राइक-रेट के साथ 191 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. गेंदबाजी में उन्होंने तीन पारियों में छह विकेट लिए हैं जिसमें 13 रन देकर चार विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. 


14 लिस्ट-ए मैचों में विव्रांत ने 519 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे हैं. गेंदबाजी में उन्होंने आठ विकेट हासिल किए हैं जिसमें 22 रन देकर चार विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. फर्स्ट-क्लास के दो मैचों में उन्होंने 76 रन बनाए हैं और एक विकेट हासिल किया है.


यह भी पढ़ें:


Sam Curran IPL Auction: जानिए कौन हैं सैम कर्रन, जो बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी