IPL Auction 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के लिए नीलामी का आयोजन शुक्रवार (23 दिसंबर) को कोच्चि में होना है. नीलामी का डिजिटल प्रसारण जियोसिनेमा पर होगा और इससे एक दिन पहले ही जियोसिनेमा ने मॉक ऑक्शन का आयोजन किया है. इसमें कई दिग्गज बैठे हैं और वे खिलाड़ियों को खरीद रहे हैं. मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने इस ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स का साथ दिया है और एक अलग अंदाज में नजर आए हैं.


मॉक ऑक्शन में रैना पीली टी-शर्ट पहनकर पहुंचे और इसी से उन्होंने दिखा दिया था कि वह चेन्नई की ओर रहने वाले हैं. इस ऑक्शन में रैना ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन को चेन्नई में लाने के लिए पूरा जोर लगाया और 19.5 करोड़ रूपये की बड़ी कीमत में खिलाड़ी को साइन किया है. रैना ने मॉक ऑक्शन में जो किया है उससे इस चीज के संकेत मिलते हैं कि वास्तविक नीलामी में भी चेन्नई कर्रन को हासिल करने के लिए पूरा जोर लगा सकती है.


आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं रैना


रैना ने इसी साल आईपीएल को अलविदा कहा है ताकि वह अन्य टी20 लीग्स में खेल सकें. पिछले आईपीएल में किसी भी टीम ने रैना को नहीं खरीदा था और इसके बाद उन्हें यह फैसला लेना पड़ा है. रैना ने संन्यास की घोषणा करने के बाद रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लिया था और उसमें कुछ अच्छी पारियां खेली थीं. इसके बाद उन्होंने अबू धाबी टी10 लीग में भी हिस्सा लिया है. वह और भी कुछ विदेशी टी20 लीग्स में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. फिलहाल इस आईपीएल की नीलामी में वह जियोसिनेमा ऐप पर एक्सपर्ट के रूप में दिखाई देंगे. 


यह भी पढ़ें:


रमीज राजा की छुट्टी के बाद वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगा पाकिस्तान, एशिया कप भी होगा शिफ्ट