IPL Auction 2023 में महंगे बिके खिलाड़ियों को सुरेश रैना की सलाह, बताया किस पर खर्च करना चाहिए ज्यादा पैसा
Suresh Raina IPL 2023: सुरेश रैना ने इंडियन प्रीमियर लीग में महंगे बिके खिलाड़ियों को एक खास सुझाव दिया है. उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा पैसा कहां खर्च करना चाहिए.
Suresh Raina IPL 2023: आईपीएल 2023 के लिए हाल ही में ऑक्शन का आयोजन किया गया. कोच्चि में आयोजित हुए ऑक्शन में 10 टीमों ने कई दिग्गज खिलाड़ी खरीदे. इस बार ऑक्शन में सैम कर्रन ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. वे इस बार सबसे ज्यादा महंगे बिके. उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं शिवम मावी को गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ में खरीदा. ऑक्शन के बाद मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना ने भारतीय खिलाड़ियों को खास सलाह दी.
आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना ने ऑक्शन में महंगे बिके भारतीय खिलाड़ियों को खास सलाह दी. रैना ने ऑक्शन के दौरान जियो सिनेमा पर कहा, 'यह उनके लिए एक स्प्रिंगबोर्ड है. ये खिलाड़ी आगे जाकर भारत के लिए भी खेल सकते हैं. वे अपने परिवारों के लिए घर खरीद सकते हैं और अपने शरीर की देखभाल पर पैसा खर्च कर सकते हैं. यह सबसे जरूरी है.'
गौरतलब है कि आईपीएल ऑक्शन 2023 सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में मयंक अग्रवाल टॉप पर हैं. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा. शिवम मावी को गुजरात ने खरीदा. मुकेश कुमार पर दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ा दांव लगाया. उन्हें 5.50 करोड़ रुपये में खरीदा गया. विव्रांत शर्मा को हैदराबाद ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा गया. मनीष पांडे को दिल्ली ने 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा.
ऑक्शन 2023 में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो टॉप 5 विदेशी खिलाड़ी हैं. कर्रन के बाद दूसरे नंबर पर कैमरन ग्रीन हैं. उन्हें मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा. बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा. निकोलस पूरन को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा. ब्रूक को हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा.
यह भी पढ़ें : IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं केएल राहुल, खराब परफॉर्मेंस बन सकती है वजह